बामबारी
Advertisement
घुटने भर पानी जमा खेत में अधेड़ का शव मिला
बामबारी शुक्रवार की रात अपने बेटे के घर से भोजन कर घर लौट रहे थे नशे में था अधेड़, पुलिस कर रही मामले की जांच बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत बलदा पंचायत के कुंडोपोसी गांव निवासी माटा मुंडा (55) का शव शनिवार की सुबह घर के रास्ते के किनारे खेत में मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम […]
शुक्रवार की रात अपने बेटे के घर से भोजन कर घर लौट रहे थे
नशे में था अधेड़, पुलिस कर रही मामले की जांच
बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत बलदा पंचायत के कुंडोपोसी गांव निवासी माटा मुंडा (55) का शव शनिवार की सुबह घर के रास्ते के किनारे खेत में मिला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जानकारी के अनुसार माटा मुंडा शुक्रवार की रात अपने घर कुंडोपोसी से अपने बेटे रमाई मुंडा के घर भोजन करने गया था. कुंडोपोसी से बेटे का घर बी प्लोट की दूरी लगभग एक किलोमीटर है.
भोजन के बाद शराब के नशे में वह अपने घर के लिए निकला. सुबह रास्ते किनारे खेत में उसका शव मिला. खेत में घुटने तक पानी जमा है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. आशंका जतायी जा रही है कि नशे में खेत गिरने से डूबकर उनकी मौत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement