22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन की बैठक में लिया निर्णय

वेतन भुगतान की मांग की बासुकिनाथ : झारखंड लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन की बैठक वन विभाग विश्रामागार बासुकिनाथ में प्रदेश सचिव मानवेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई. कहा कि सफाई एवं जलापूर्ति कर्मचारियों का मानदेय सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी के आधार पर भुगतान किया जाय अन्यथा फेडरेशन […]

वेतन भुगतान की मांग की

बासुकिनाथ : झारखंड लोकल बॉडीज इंपलाइज फेडरेशन की बैठक वन विभाग विश्रामागार बासुकिनाथ में प्रदेश सचिव मानवेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा हुई. कहा कि सफाई एवं जलापूर्ति कर्मचारियों का मानदेय सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी के आधार पर भुगतान किया जाय अन्यथा फेडरेशन कोर्ट का शरण लेगा. सभी
अनुबंधित कर्मचारियों को सीपीएफ कटौती किया जाय. संघ के सदस्यों ने बताया कि अगस्त माह का वेतन रोक दी गयी है, नप के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह से कर्मियों ने वेतन भुगतान की मांग की. कर्मियों ने बताया कि वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में नप के सभी कर्मी काम रोको हड़ताल पर जायेंगे. कार्यालय में प्रधान सहायक सह लेखापाल का प्रभार प्रतिनियुक्ति पर आये कर्मचारी को कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दिये गये
आदेश के आलोक में कर्मियों ने निंदा की. फेडरेशन के सदस्यों ने बताया कि आगामी 11 सितंबर को राज्य समिति रांची में होने वाली बैठक में नप बासुकिनाथ कर्मियों की समस्याओं को रखने के लिए मानवेंद्र प्रसाद को सर्वसम्मति से अधिकृत करने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रवीण कुमार, गौतम कुमार सिन्हा, लक्ष्मीकांत यादव, सुदीन प्रसाद यादव, ललित कुमार, पंकज कुमार राउत, ठाकुर सोरेन, मुकेश हरि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें