18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनचले को पीट कर किया अधमरा

आक्रोश . इंटर की एक छात्रा के अपहरण के प्रयास से लोग नाराज मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र का रहनेवाला है मनचला युवक आक्रोशित लोगों ने मनचले की बाइक में लगायी आग टायर जला कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मड़ई चौक के समीप शनिवार की सुबह 8:30 […]

आक्रोश . इंटर की एक छात्रा के अपहरण के प्रयास से लोग नाराज

मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र का रहनेवाला है मनचला युवक
आक्रोशित लोगों ने मनचले की बाइक में लगायी आग
टायर जला कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मड़ई चौक के समीप शनिवार की सुबह 8:30 बजे उस समय अफरातफरी मच गयी जब लोग एक मनचले युवक को दौड़ा-दौडाकर पिटाई करने लगे. इंटर की एक छात्रा को पिस्तौल के बल पर अपहरण करने के असफल प्रयास की घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, इंटर की एक छात्रा, कोचिंग से घर लौट रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो मनचलों ने मड़ई चौक पर उसे घेर लिया.
छात्रा कुछ समझ पाती, इसके पहले एक युवक ने उसकी बाह पकड़ जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. मनचलों की हरकत देख छात्रा ने पहले विरोध किया. लेकिन जब उसने अपने को असहाय महसूस किया, तब शोर मचाना शुरू कर दिया. छात्रा के चिल्लाने और मदद की गुहार की आवाज सुनते ही आस पास के लोग वहां जुट गये. लोगों को जुटते देख, एक मनचला बाइक छोड़ कर भाग खड़ा हुआ, जबकि दूसरे ने कमर से पिस्तौल निकाल ली और दहशत फैलाने के लिए हवा में उसे लहराने लगा.
युवक के पास पिस्टल देख लोग कुछ देर के लिए सहम गये,
लेकिन इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और मनचले को पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. हालांकि मनचला वहां से भाग कर एक घर में जा छुपा इसके बावजूद भी
आक्रोशित लोग उसे घर से खीच कर बाहर निकाला और उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया. उसके गले में जूतों की माला पहनाई और सड़क पर घूमाने लगे. उग्र लोगों ने उसकी बाइक में आग लगा दी. बीच सड़क पर टायर जला कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए नारेबाजी करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची. स्थिति की नजाकत को भांपते हुए पुलिस भी कुछ देर तक मूकदर्शक बनी रही. पुलिस की उपस्थिति में ही बेकाबू भीड़ मनचले को पीटते रहे.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाया और अपने कब्जे में लेकर थाने पर चली आयी. इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार रवि कुमार मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बहिलाल बराहा गांव का रहने वाला हैं. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. इधर युवक के साथ मारपीट करने और टायर जला कर सड़क जाम करने के आरोप में 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें