ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के चपरी गांव में खेत की सिंचाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मामले में थाना में प्राथमिकी की गयी है. मारपीट में गांव के श्रीनाथ उरांव व रघुनाथ उरांव घायल हो गये.
घायलों ने बताया कि बहियार में खेत में सिंचाई का काम कर रहे थे. इसी दौरान गांव के ही ललित उरांव, उसकी पत्नी काबो देवी ने कुदाल से मारकर जख्मी कर दिया. थाना प्रभारी ने जितेंद्र प्रसाद आजाद ने बताया कि पटवन को लेकर मारपीट हुई है. दोनों को सिर में चोट आयी है. आरोपित की धरपकड़ के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.