अस्पताल चौक पर करीब डेढ़ घंटे से लगा रहा जाम
Advertisement
छात्रा की बरामदगी नहीं, दिया धरना अस्पताल चौक को जाम करतीं महिलाएं.
अस्पताल चौक पर करीब डेढ़ घंटे से लगा रहा जाम बड़ी पहाड़ी मोहल्ले की छात्रा 16 अगस्त से है गायब परिजनों ने लहेरी थाने में दर्ज करायी है प्राथमिकी बिहारशरीफ : 16 अगस्त से गायब बड़ी पहाड़ी मोहल्ले की नवम वर्ग की छात्रा का अब तक सुराग नहीं मिलने से नाराज माता पिता व मोहल्ले […]
बड़ी पहाड़ी मोहल्ले की छात्रा 16 अगस्त से है गायब
परिजनों ने लहेरी थाने में दर्ज करायी है प्राथमिकी
बिहारशरीफ : 16 अगस्त से गायब बड़ी पहाड़ी मोहल्ले की नवम वर्ग की छात्रा का अब तक सुराग नहीं मिलने से नाराज माता पिता व मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को अस्पताल मोड़ पर धरना दिया और चौक को जाम कर दिया. सुबह साढ़े नौ बजे से करीब 11 बजे तक अस्पताल चौक के जाम रहने से समाहरणालय के वरीय अधिकारियों, कर्मियों एवं सिविल कोर्ट के अधिकारियों को अपनी ड्यूटी जाने में काफी फजीहत हुई. नाराज लोग इस मामले में पुलिस पर शिथिलता बरतने एवं आरोपियों से मिली भगत का आरोप लगाते हुए जम कर नारेबाजी की.
गायब 14 वर्षीय छात्रा की मां ने बताया कि 16 अगस्त की सुबह छात्रा नहा धोकर मंदिर गयी थी. वहां से लौट कर आयी तो खाना खा कर घर में पढ़ाई करने लगी. इसके बाद मैं दुकान चली गयी. शाम में जब घर लौटी तो मालूम हुआ कि उसकी सहेली आयी थी. वह अपने साथ उसे लेकर गयी है. रास्ते में उसका दोस्त सौरभ नामक लड़का मिला. इसके बाद दोनों घर वापस आ गये. लेकिन पीड़ता घर वापस नहीं लौटी. इस संबंध में लहेरी थाना में कांड संख्या 232/2016 दर्ज करायी गयी है. अस्पताल चौक जाम होने की खबर सुन कर बिहारशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाने के प्रयास में जुट गये.
नाराज लोगों ने एसपी से मिल कर मांगों का ज्ञापन सौंपा और छात्रा की शीघ्र बरामदगी की मांग की. एसपी को सौंपे गये ज्ञापन में गायब छात्रा की सकुशल बरामदगी, केस के आइओ को निलंबित करने, 48 घंटे के अंदर छात्रा की बरामदगी हो नहीं तो इस केस का उच्चस्तरीय जांच किया जाय जैसे मांग रखी है. एसपी ने गायब छात्रा की शीघ्र बरामदगी का आश्वासन लोगों को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement