11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को बचाने सड़क पर उतरें लोग : बाबूलाल

गोड्डा. जेवीएम का दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे. उन्होंने किसान व नौजवान युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान श्री मरांडी ने विधायक प्रदीप यादव को जूस पिला कर 30 घंटे का उपवास तुड़वाया. इसके साथ ही उपवास पर बैठे अन्य 132 लोगों ने […]

गोड्डा. जेवीएम का दो दिवसीय उपवास कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी पहुंचे. उन्होंने किसान व नौजवान युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान श्री मरांडी ने विधायक प्रदीप यादव को जूस पिला कर 30 घंटे का उपवास तुड़वाया. इसके साथ ही उपवास पर बैठे अन्य 132 लोगों ने भी उपवास तोड़ा.

श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में रघुवर दास की सरकार किसान व गरीबों के लिए नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के लिए बनी है. अडाणी, अंबानी, रिलायंस जैसी कंपनियों के लिए सरकार काम कर रही है. श्री मरांडी ने कहा कि अगर राज्य को रघुवर लूट से बचाना है, तो एक साथ सभी को सड़क पर आना होगा. श्री मरांडी ने बताया कि स्थानीयता का परिभाषा बिहार के समय 1982 में बेहतर थी, जब तीसरे व चतुर्थ श्रेणी में स्थानीय जिला के लोगों की बहाली होती थी. मगर आज झारखंड सरकार ने तो इसे पूरी तरह से लोप कर दिया. बाबूलाल ने कहा कि यहां रहनेवाले हाल के लोग भी झारखंडी बन गये.
एसपीटी व सीएनटी एक्ट नहीं है बाधक : प्रदीप
विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि इतने दिनों से विकास हो रहा है. कहीं भी सीएनटी व एसपीटी एक्ट बाधक नहीं बना. सरकार की नजर में केवल एक्ट में बदलाव यहां के गरीब किसानों की जमीन लेने के लिए है, ताकि पूंजीपति जमीन हड़प सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें