14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज में व्यवसायी से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने वाला दो युवक रंगे हाथ गिरफ्तार

फारबिसगंज : फारबिसगंज के प्रेस गली वार्ड संख्या पांच निवासी मेसर्स लक्ष्मी मोबाइल के प्रोपराइटर गौरव बोथरा पिता दिनेश चंद बोथरा से मोबाइल पर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने वाले दो युवक को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से रविवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. अस्पताल रोड से हुई गिरफ्तारी के दौरान युवक के पास से मांगी […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज के प्रेस गली वार्ड संख्या पांच निवासी मेसर्स लक्ष्मी मोबाइल के प्रोपराइटर गौरव बोथरा पिता दिनेश चंद बोथरा से मोबाइल पर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने वाले दो युवक को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से रविवार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. अस्पताल रोड से हुई गिरफ्तारी के दौरान युवक के पास से मांगी गयी रंगदारी की राशि 50 हजार रुपये, एक बाइक व दो मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया गया है.

गिरफ्तार दोनों युवक में से एक ली अकादमी रोड वार्ड 14 का निवासी रिंकु कुमार राय व दूसरा दरभंगिया टोला वार्ड 11 का निवासी अफरोज आलम उर्फ राजा है़ घटना के संबंध में व्यवसायी ने बताया कि मोबाइल संख्या 8804514330 से उनके मोबाइल संख्या 9430562142 पर रविवार की दोपहर लगभग एक बजे फोन कर 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांगी गयी. एक घंटे के अंदर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी.

व्यवसायी ने घटना की जानकारी उद्योगपति मूलचंद गोलछा सहित पुलिस पदाधिकारियों को दी़ पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए योजना बनायी़ व्यवसायी राशि ले कर रंगदारी मांगने वाले युवकों के बताये स्थान अस्पताल रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, जहां युवकों को रंगदारी की राशि लेते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल के जवान दिग्विजय दिनकर, राजेश कुमार, संजय कुमार ने गिरफ्तार कर लिया़ बोले डीएसपीडीएसपी अजित कुमार सिंह ने बताया कि व्यवसायी से 50 हजार की रंगदारी मांगने वाले दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल अन्य अपराधी भी शीघ्र पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें