21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी पीएम जायेंगे लंबे अवकाश पर !

धनबाद : अॉफिस में घुस कर तीन सितंबर को प्रभात के साथ जमसं नेता ने मारपीट व गाली-गलौज की थी. बीसीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधन की अनदेखी व नेता के दहशत से वह परेशान हैं. डिप्टी पीएम की ओर से मारपीट करने वाले जनता मजदूर संघ नेता देवेंद्र सिंह के खिलाफ बोरार्गढ़ थाना में एफआइआर दर्ज […]

धनबाद : अॉफिस में घुस कर तीन सितंबर को प्रभात के साथ जमसं नेता ने मारपीट व गाली-गलौज की थी. बीसीसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधन की अनदेखी व नेता के दहशत से वह परेशान हैं. डिप्टी पीएम की ओर से मारपीट करने वाले जनता मजदूर संघ नेता देवेंद्र सिंह के खिलाफ बोरार्गढ़ थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. लेकिन पुलिस नेताजी पर मेहरबान हैं. नेता कोलियरी व बोरार्गढ़ ओपी में खुलेआम घूम रहे हैं.

दहशत से वह ऑफिस में बैठना नहीं चाहते हैं. अधिकारी की ओर से एसएसपी व डीआइजी समेत वरीय अधिकारियों को इमेल भेज कर अपनी जान पर खतरे की आशंका जतायी गयी है. आरोप है कि जमसं नेता व उसका पुत्र अधिकारी का पीछा कर रहा है. बताया जा रहा है कि बीसीसीएल के एक सीनीयर अफसर मामले को लीपापोती करने में लगे हैं.

प्रभात पर चुप रहने व समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. प्रभात ने समझौता करने से इनकार कर दिया है. पुलिस के वरीय अफसर डिप्टी पीएम का ईमेल मिलने के बाद मामले की छानबीन कर रहे हैं. इधर, एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल कमेटी के नेशनल विजिलेंस अफसर शशि सिंह ने कहा कि डिप्टी पीएम प्रभात कुमार के खिलाफ पीड़ित ने शिकायत की है, उन पर कार्रवाई होगी. अधिकारी व जमसं के बीच विवाद से उसे कोई लेना-देना नहीं है.

किसी के दबाव में गलत काम न करें अधिकारी : अनिरुद्ध पांडेय
धनबाद.उच्च अधिकारी और श्रमिक नेताओं के दबाव में कंपनी के नियम के खिलाफ काम न करें अधिकारी. कुछ श्रमिक नेता एक बार गलत काम करा कर उसको दूसरे एरिया में नियमित के रूप में पेश कर अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं. उक्त बातें कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडेय ने शुक्रवार को कही. कहा कि कुछ मामलों में मुख्यालय का स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं रहने के कारण एरिया स्तर के अधिकारियों के सामने असमंजस की स्थित बनी रहती है. उसका ताजा उदाहरण है पीबी एरिया का बोर्रागढ़ (होरलाडीह) कांड. जहां के उप प्रबंधक प्रभात कुमार के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया. उन्होंने कहा कि जमसं नेता पर पर्सनल ननग्राटा लगाया जाये. साथ ही, दूसरे एरिया में ट्रांसफर करे. ऐसा नहीं करने से अधिकारियों में असंतोष बढ़ेगा. उसका असर कंपनी की प्रगति पर भी पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें