सिलाव. सिलाव भूई पथ में कहटाइन के निकट बनायी हुई डायवर्सन पर पानी बहने के कारण आवागमन बंद होने की कगार पर है. लोग जान जोखिम में डाल कर एक छोर से दूसरे छोर पर जा रहे हैं.
वर्तमान समय में अभी तक कार्य करने वाली एजेंसी के द्वारा किसी भी तरह की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. दो पहिया वाहन हो या चार पहिया वाहन बहुत मुश्किल से इस पार से उस पार जा पा रहे हैं. कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है. स्थानीय लोगों ने कहा कि डायवर्सन बहुत ही नीचा बनाया गया था. इस कारण इस पर पानी बह रहा है. ग्रामीण विकास विभाग के एसडीओ ने बताया कि पानी का दबाव कम होने पर व्यवस्था की जायेगी.