गोपालगंज . जिले में सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि से लोगों में दहशत है. दो माह में दो सौ से अधिक लोग सर्पदंश के शिकार हो चुके हैं. अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकतर की मौत जागरूकता के अभाव में हो गयी है. लोग अस्पताल में इलाज न करा कर झाड़-फूंक के चक्कर में फंस जाते हैं.
कुल घटनाओं की 40 फीसदी अकेले दियारे क्षेत्र में होती है. बीते मंगलवार को सर्पदंश पीएचसी में स्नैक वैक्सीन उपलब्ध है : सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्नैक वैक्सीन उपलब्ध है. सर्पदंश से पीड़ित को बचाया जा सकता है. अधिकतर लोग अस्पताल बहुत देर से पहुंचते हैं, तब तक जहर शरीर में फैल चुका होता है और बचा पाना कठिन होता है.
डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, सीएस, गोपालगंज