14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक के विरोध में हंगामा

मढ़ौरा : प्रखंड के सलिमापुर मध्य विद्यालय हिंदी में विद्यालय के छात्रों व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने कार्यालय में बंद कर दिया था. सैकड़ों की संख्या में विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने छात्रों के साथ पढ़ाई अवरुद्ध कर प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश महतो को हटाने की मांग […]

मढ़ौरा : प्रखंड के सलिमापुर मध्य विद्यालय हिंदी में विद्यालय के छात्रों व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने कार्यालय में बंद कर दिया था.
सैकड़ों की संख्या में विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने छात्रों के साथ पढ़ाई अवरुद्ध कर प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश महतो को हटाने की मांग करने लगे. विद्यालय के छात्रो का कहना था कि मंगलवार को बनी मध्याह्न भोजन बिल्कुल ही गंदा था, जिसको देखकर छात्रों ने उस दिन खाना नहीं खाया. उस दिन के बाद मिल डे मिल बना ही नहीं. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक, बच्चो से अभद्र तरीके से बात करते है. जब इस बाबत अभिभावक ने पूछा तो प्रभारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय से डांटकर भगा दिया जाता है. मिल डे मिल मेन्यु के अनुसार नहीं बनता, किचेन गन्दा रहता है, बच्चो को थाली में खाना नहीं दिया जाता है.
इस तरह के कई आरोपों के साथ लोग हंगामा कर रहे थे. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौरा ओपी प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने लोगो से शांत रहने की अपील कर कार्यालय में बंद प्रभारी प्रधानाध्यापक का दरवाजा खुलवाया और शिक्षक से मामले की जानकारी ली. लेकिन हंगामा करने वाले लोग शांत नहीं हो रहे थे. बाद में पहुंचे बीडीओ बीर बहादुर पाठक, बीईओ ललन महतो, मुखिया अरुण सिंह, सरपंच संतोष राय, तेरस पंडित ने विद्यालय परिसर में हंगामे कर रहे लोगो से वार्तालाप कर हंगामा कर रहे लोगो को शांत कराया.
ग्रामीणों की मांग पर बीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से बीआरसी में प्रतिनियुक्त कर दिया. इस आशय की जानकारी बीईओ ललन महतो ने दी. ग्रामीणों की हंगामा शांत होने के बाद पंचायत के सभी शिक्षक बीआरसी पहुंच परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह ने पंचायत के सभी शिक्षकों को बीआरसी पर प्रतिनियुक्ति के लिये बीईओ को आवेदन दिया गया. बीईओ ने कहा कि इस आवेदन को वरीय अधिकारी को अनुमोदन को भेजा जायेगा तत्काल यह नियम के विरुद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें