Advertisement
जमीन के झगड़े में दो होमगार्ड भाइयों की मौत
साठी (पचं) : जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर साठी के बसंतपुर में हुए गोलीकांड में घायल बड़े भाई झगरू यादव की भी जान चली गयी है़ उसका इलाज एमजेके अस्पताल में चल रहा था. रात 12 बजे उसने दम तोड़ दिया़ छोटे भाई झापस यादव की मौत गुरुवार की रात गोली लगने के […]
साठी (पचं) : जमीन के छोटे से टुकड़े को लेकर साठी के बसंतपुर में हुए गोलीकांड में घायल बड़े भाई झगरू यादव की भी जान चली गयी है़ उसका इलाज एमजेके अस्पताल में चल रहा था. रात 12 बजे उसने दम तोड़ दिया़ छोटे भाई झापस यादव की मौत गुरुवार की रात गोली लगने के तुरंत बाद हो गयी थी़ दोनों भाई होमगार्ड के जवान थे. पटना में तैनात थे़ इस दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़
मृतक झापस यादव के पुत्र मनन यादव ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसके बाबा ने गांव के मिश्र जी एवं ओझा जी से खरीदी थी.
इससमें 11 कठ्ठा जमीन को लेकर उसके पटीदारी के चाचा ध्रुव यादव एवं गर्जन यादव हमेशा से अपनी जमीन बता कर विवाद खड़ा करते रहे हैं. इसे लेकर उस जमीन पर कई बार तनाव भी हुआ है. गुरुवार की शाम उसके पिता झापस यादव व उसके चाचा झगरू यादव छुट्टी पर घर आये थे.
शाम को गांव से दक्षिण छठिया घाट के तरफ शौच करने के लिए गये थे. इसी बीच पहले से घात लगा कर बैठे ध्रुव यादव, गर्जन यादव, गुड्डु यादव, शंभु यादव, रामपरसन यादव सहित दर्जन भर हथियारों से लैस लोग उसके पिता एवं चाचा पर गोली चलाने लगे . ध्रुव यादव एवं गर्जन यादव के पास बंदूक थी, जिससे उनलोगों ने उसके पिता को गोली मारी. उनकी मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि झगरू यादव की मौत इलाज के क्रम में हो गयी .
डीएसपी नरकटियागंज अमन कुमार ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा है . 11 कठ्ठा जमीन जो परती पड़ी हुई है, दोनों पक्ष अपना दावा करते हैं . इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
घटना स्थल से 315 बोर का चार जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि मनन यादव के बयान पर कांड दर्ज किया गया है. दारोगा मंजर आलम, रत्नेश वर्मा, कारू मुरमुर, जमादार उमाशंकर राय व भुवन सिंह को टीम बनाकर अारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी का आदेश दिया गया . इस दौरान संदीप यादव उर्फ गुड्डु यादव को थाना क्षेत्र के सतवरिया व शंभु यादव को गोपालपुर थाना के डुमरा गांव से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement