हादसा . पुनपुन नदी के आहर में एक ही घर के चार बच्चे गये थे नहाने
पुनपुन नदी के आहर में शुक्रवार को एक ही घर के चार बच्चे नहाने चले गये. इस दौरान एक बच्चा डूबने लगा, तो सभी उसे बचाने गहरे पानी में चले गये और चारों डूबने लगे. अपने को डूबते देख सभी बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. उनका शोर सुन कर एक महिला आहर में कूद पड़ी और तीन को बचा लिया, पर एक बच्ची डूब गयी़
पालीगंज : सिगोड़ी थाना क्षेत्र के सिगोड़ी बाजार स्थित पुनपुन नदी के आहर में शुक्रवार को एक ही परिवार के चार बच्चे डूब गये. इनमें तीन बच्चों को एक महिला ने बचा लिया, पर एक की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार सिगोडी के मो रहीम के घर शुक्रवार को उसके नाती व नतिनी आये थे. शाम के समय सभी चारों गांव स्थित पुनपुन नदी के आहर में नहाने गये. आहर में कपड़ा साफ कर रही महिलाओं ने सभी बच्चों को नहाने से मना किया, लेकिन कोई नहीं माना . सभी आहर में उतर गये.
अचानक एक बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा, उसे बचाने तीनों गहरे पानी में उतर गये और वे तीनों भी डूबने लगे. इसके बाद चारों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्चों की शोर सुन कर कपड़ा साफ कर रही 62 वर्षीया शमीमा खातून जान पर खेल कर पानी में कूद पड़ी और बारी-बारी कर तीन बच्चों लाडली परवीन (18) मो० शाहिल (12) व मो सुहैल (10) को नदी से बाहर निकाल लिया, पर वह शमा परवीन (8) वर्ष को नहीं बचा पायी और डूबने से उसकी मौत हो गयी. सभी फुलवारीशरीफ के मो हसमुद्दीन अंसारी के बच्चे बताये जाते हैं.