पटना : राज्य में सात हजार नर्सों (एएनएम) की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नये नर्सों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. बिहार राज्य कर्मचारी आयोग द्वारा 14 सिंतबर से साक्षात्कार शुरू किया जायेगा. साक्षात्कार 30 सिंतबर तक चलेगा. राज्य में सात हजार नयी नर्सों की नियुक्ति की जानी हैं. इन पदों के लिए इंटरव्यू किया जायेगा.
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इसके लिए विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. विभाग की ओर से साक्षात्कार के लिए विशेषज्ञों का नाम आयोग को भेज दिया गया है. सात हजार नयी नर्सों की नियुक्ति होने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में काफी सुधार हो जायेगा. मालूम हो कि राज्य में नर्सों की 41 हजार 480 नर्सों की आवश्यकता है. वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में 11 हजार 800 नर्सें कार्यरत हैं. अभी भी राज्य के सरकारी अस्पतालों को संचालित करने के लिए 29 हजार नर्सों की आवश्यकता है. नयी नर्सों की नियुक्त रिक्त पदों के एक चौथाई पदों को भरने में सहायक होगा. इस संबंध में निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) डॉ. आर डी रंजन ने भी स्वीकार किया कि विभाग द्वारा सात हजार एएनएम की नियुक्ति की अधियाचना दिसंबर 2015 को बिहार राज्य कर्मचारी आयोग को भेज दी गयी थी. साथ ही आयोग से अनुरोध किया गया था कि इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाये.