13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय माल्या के वकील ने कहा, वे भारत आने को तैयार, लेकिन सरकार ने पासपोर्ट रद्द कर दिया है

नयी दिल्ली : बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये अधिक का कर्ज नहीं चुकाने के आरोप में भगोड़ा घोषित किंगफिशर ग्रुप के मालिक विजय माल्या ने कहा है कि वह भारत आने को तैयार हैं, लेकिन भारत सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है. विजय माल्या के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में यह […]

नयी दिल्ली : बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये अधिक का कर्ज नहीं चुकाने के आरोप में भगोड़ा घोषित किंगफिशर ग्रुप के मालिक विजय माल्या ने कहा है कि वह भारत आने को तैयार हैं, लेकिन भारत सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है. विजय माल्या के वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में यह बात बतायी है. माल्या के वकील ने कहा है कि चूंकि सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है, इसलिए वे भारत नहीं लौट सकते. विजय माल्या अभी ब्रिटेन में रह रहे हैं. विजय माल्या के वकील ने कोर्ट में पेशी से छूट की अर्जी लगायी है. अदालत ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है. पटियाला हाउस कोर्ट में चार अक्तूबर को इस मामले की सुनवाई होगी.

मालूम हो कि पटियाला हाउस कोर्ट विजय माल्या को दो बार सम्मन जारी कर कोर्ट में पेश होने को कह चुका है. पिछली सुनवाई में प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर फेरा के उल्लंघन के आरोप में शराब कारोबारी विजय माल्या को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने से मिली छूट रद्द कर दी गयी थी. साथ ही उन्हें व्यक्तिगत रूप से नौ सितंबर तक पेश होने का निर्देश दिया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें