नयी दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह दिसंबर में अपनी मंगेतर हेजल कीच से शादी करने वाले हैं. हालांकि उनकी शादी की तारीख को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था, लेकिन अब उनकी युवी की मां शबनम ने इन अफवाहों को विराम देते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि इन दोनों की शादी दिसंबर में होगी. उन्होंने बताया कि युवराज का जन्मदिन 12 दिसंबर को है बहुत संभव है कि शादी की तारीख भी उसी के आसपास हो.
गौरतलब है कि युवराज और हेजल की सगाई पिछले साल नवंबर में हुई थी. लेकिन शादी की तारीख को लेकर इन दोनों ने अभी तक कुछ नहीं कहा था. लेकिन अब स्थिति स्पष्ट हो गयी है. युवराज ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा है कि शादी दिसंबर के पहले सप्ताह में होगी. मैं इस बारे में जल्दी ही घोषणा करूंगा. शादी समारोह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें परिवार के लोग और करीबी मित्र शामिल होंगे. पारंपारिक पंजाबी तरीके से होने वाली शादी दुबई में होगी और दिल्ली में रिस्पेशन पार्टी होगी. चूंकि हेजल की मां उत्तर प्रदेश से हैं इसलिए यहां की परंपराओं को भी ध्यान में रखा जायेगा.
विश्वकप 2011 के हीरो युवराज सिंह ने नाटकीय अंदाज में हेजल को प्रपोज किया था जिसे हेजल ने स्वीकार किया और दोनों अब दिसंबर में शादी करने वाले हैं. युवी कैंसर से उबर कर निकले हैं.