10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से मांगी रंगदारी, मारपीट

मालदा. घर बनाने के लिए रंगदारी नहीं देने पर एक तृणमूल समर्थक महिला के साथ मारपीट की गई है. इसका आरोप माकपा समर्थक दो बदमाशों पर लगा है. यह घटना हरिश्चन्द्रपुर थाना मशालदह ग्राम पंचायत के अधीन खेजूरबाड़ी गांव की है. इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई है और उसे हरिश्चन्द्रपुर […]

मालदा. घर बनाने के लिए रंगदारी नहीं देने पर एक तृणमूल समर्थक महिला के साथ मारपीट की गई है. इसका आरोप माकपा समर्थक दो बदमाशों पर लगा है. यह घटना हरिश्चन्द्रपुर थाना मशालदह ग्राम पंचायत के अधीन खेजूरबाड़ी गांव की है. इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई है और उसे हरिश्चन्द्रपुर ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल महिला का नाम अनिता दास (40) है. उसकी बुरी तरह से पिटायी की गई है. पीड़ित महिला ने हबीबपुर थाने में एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला को उसके पति ने छोड़ दिया है. वह अपने दो बेटों तथा दो बेटियों के साथ रहती है. उसके पास एक कट्ठा अपनी जमीन है. इसी जमीन पर घर बनाने के लिए पंचायत की ओर से रुपये दिये गये हैं.
उसने पक्का दीवार देकर टीन के छत के साथ घर बनाने की शुरूआत की थी. आरोप है कि माकपा समर्थक दो लोगों तथा एक अन्य महिला ने उससे पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगी. पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई है. इधर, बृहस्पतिवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर पीड़ित महिला को हरिश्चन्द्रपुर ग्रामीण अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पड़ोसियों का कहना है कि महिला अपने चार बच्चों के साथ अकेले रहती है. मिड डे मिल योजना के तहत खाना बनाकर वह अपना परिवार चलाती है. उसके बाद भी बदमाशों ने उसे पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगी. नहीं देने पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. ग्रामीणों ने किसी तरह से महिलावरों के चंगुल से बचाया. इधर, घायल महिला अनिता दास का कहना है कि वह तृणमूल पार्टी करती है. इसी वजह से माकपा के लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. वह तृणमूल के जुलूस एवं जनसभाओं में जाती थी. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है.
माकपा ने दी सफाइ : माकपा नेता अंबर मित्र ने कहा है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. वह इसका पता करेंगे. इलाके में कुछ भी घटता है तो तृणमूल के लोग माकपा पर दोष मढ देते हैं.
क्या कहते हैं तृणमूल अध्यक्ष: तृणमूल के जिला अध्यक्ष मुअजम हुसैन ने माना है कि उनकी पार्टी के एक समर्थक के साथ मारपीट की गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना का किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं किया जा सकता. पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ने के लिए कहा गया है.
क्या कहती है पुलिस: हरिश्चन्द्रपुर थाना पुलिस का कहना है कि एक महिला के साथ मारपीट की घटना घटी है. सभी हमलावर पीड़ित महिला के दूर के रिश्तेदार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें