Advertisement
साक्षरता मिशन को सुदृढ़ बनाने को जल्द लायी जायेगी नयी पॉलिसी
पटना. साक्षरता मिशन को सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द ही एक नयी पाॅलिसी लायी जायेगी. इस पॉलिसी से बांकी बचे निरक्षर भी साक्षर होेंगे. हमारा मिशन हर एक निरक्षर को साक्षर बनाना है. पॉलिसीके तहत हर एक घर में जाकर साक्षरता मिशन को पूरा करना है. ये बातें जन शिक्षा के निदेशक विनोदानंद झा ने […]
पटना. साक्षरता मिशन को सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द ही एक नयी पाॅलिसी लायी जायेगी. इस पॉलिसी से बांकी बचे निरक्षर भी साक्षर होेंगे. हमारा मिशन हर एक निरक्षर को साक्षर बनाना है. पॉलिसीके तहत हर एक घर में जाकर साक्षरता मिशन को पूरा करना है. ये बातें जन शिक्षा के निदेशक विनोदानंद झा ने कहीं.
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर गुरुवार को एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में समारोह का आयोजन जिला लोक शिक्षा समिति, पटना द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विनोदानंद झा ने कहा कि साक्षरता से गांव के हर लोगों को जोड़ना हमारा मिशन है. वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि साक्षरता मिशन में महिलाओं की भागीदारी पर जोर दिया जाना चाहिए. महिलाओं में सामूहिक कार्य करने की क्षमता अधिक होती है. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और एएन सिन्हा समाज अध्ययन शोध संस्थान के प्रो एचएन दिवाकर ने कहा कि साक्षरता से ही विकास होगा. इस कारण हर किसी का साक्षर हाेना जरूरी है. क्याेंकि, साक्षर ही बदलाव ला सकता है.
इस मौके पर जन शिक्षा के सहायक निदेशक मो गालिब ने कहा कि साक्षरता कर्मी ही आज के गांधी है. शब्द से शब्द का संबंध ही साक्षरता है. कार्यक्रम के दौरान प्राइमरी शिक्षा की सचिव पुष्पा झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी एम दास, डीपीओ, पटना डाॅ अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
रैली निकाल कर किया गया लोगोंको जागरूक : समारोह से पहले सुबह में साक्षरता कर्मी की ओर से एक रैली भी निकाली गयी. यह रैली कारगिल चाैक से एएन सिन्हा समाज अध्ययन शोध संस्थान तक गयी. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में साक्षरता कर्मी मौजूद थे. साक्षरता कर्मी ने हाथ में बैनर लेकर साक्षरता के प्रति लोगों को जागरूक किया. साथ में नारे भी लगाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement