11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 28 स्कूल होंगे मर्ज

विलय . जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में लिया निर्णय परियोजना निदेशक ने डीएसइ को भेजा था पत्र नियमानुसार रसोइया व शिक्षकों का होगा प्रतिनियोजन जामताड़ा : समाहरणालय में गुरुवार को जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक की गयी. बैठक में जिले के 28 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय लिया गया. […]

विलय . जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक में लिया निर्णय

परियोजना निदेशक ने डीएसइ को भेजा था पत्र
नियमानुसार रसोइया व शिक्षकों का होगा प्रतिनियोजन
जामताड़ा : समाहरणालय में गुरुवार को जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक की गयी. बैठक में जिले के 28 उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज करने का निर्णय लिया गया. इनमें जामताड़ा प्रखंड के उप्रावि बनपाड़ा, उप्रावि भरचंडी, उप्रावि जोजोडीह, उप्रावि पंजनिया, उप्रावि लेदोडीह, उप्रावि मंगलापाड़ा, नाला प्रखंड के उप्रावि हुडालपहाड़ी, उप्रावि सलाईबेड़ा आदि विद्यालय है. जिला के 28 विद्यालयों को मर्ज करने को लेकर राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा था. परियोजना निर्देशक ने मर्ज किये स्कूलों में छात्रों नामांकन सुनिश्चित करने को कहा गया है.
साथ शिक्षकों को विलय किये जाने वाले विद्यालयों में नियमानुसार प्रतिनियोजन करने का आदेश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया है. रसोइया की सेवा विलय किए गये स्कूलों में नियमानुसार किया जायेगा. विद्यालय की सामग्री मर्ज किये स्कूलों में देने को कहा गया है. परियोजना निदेशक ने विद्यालय भवन का उपयोग शिक्षा से संबंधित कार्य करने वाले को अधिकृत करने का निदेश दिया है. समिति में डीसी रमेश कुमार दूबे, डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण विश्वास, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, सांसद प्रतिनिधि श्यामलाल हेंब्रम, जिला साक्षरता सचिव रफिक अनवर, बीइइओ गणेश प्रसाद सिंह, विपिन प्रसाद सिंह, शिक्षक लक्ष्मण झा, रवींद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें