रांची : रांची नगर निगम द्वारा हाइमास्ट लाइट पर लगाये गये मोबाइल टावर के उपकरण को केंद्र सरकार ने बेस्ट माना है. इसके लिए केंद्र सरकार व कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था स्कॉच ग्रुप ने रांची नगर निगम को मेरिट अवार्ड दिया है.
स्कॉच ग्रुप और केंद्र सरकार के द्वारा देश के 500 नगर निकायों से इनोवेटिव आइडिया मांगे थे, जिसमें निगम ने मोबाइल टावर कम हाइमास्ट लाइट का मॉडल पेश किया था. गुरुवार को ग्रुप ने जब इन इनोवेटिव आइडिया के विजेताओं की घोषणा की तो इसमें रांची नगर निगम के मॉडल को टॉप 100 में जगह दी गयी.
शुक्रवार को इस टॉप 100 के टॉप 30 मॉडलों को चुना जायेगा. रांची नगर निगम ने इस मॉडल के तहत हाइमास्ट लाइट के ऊपर में ही मोबाइल टावर के उपकरण लगाये गये थे. मोबाइल कंपनियां ही हाइमास्ट लाइट लगाती हैं. इनका मेंटनेंस भी वे ही करती हैं. साथ ही वे हर माह एक नियत राशि भी निगम को भी देती हैं.