तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
Advertisement
डीलर डबल कार्ड बनवा कर गटक रहे राशन
तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित रानीश्वर : खाद्य सुरक्षा योजना में अनियमितता की जांच को लेकर पंसस की बैठक हुई. जिसमें तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में प्रखंड प्रमुख, बीडीओ व एमओ को शामिल किया गया है. प्रमुख अशोक किस्कू ने बताया कि प्रखंड के कई ऐसे राशन दुकानदार है़ं जिनके […]
रानीश्वर : खाद्य सुरक्षा योजना में अनियमितता की जांच को लेकर पंसस की बैठक हुई. जिसमें तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में प्रखंड प्रमुख, बीडीओ व एमओ को शामिल किया गया है. प्रमुख अशोक किस्कू ने बताया कि प्रखंड के कई ऐसे राशन दुकानदार है़ं जिनके पास एक ही आदमी के नाम पर खाद्य सुरक्षा व अंत्योदय कार्ड की सूची उपलब्ध है़ सूची के अनुसार राशन दुकानदार एक ही आदमी का दो-दो बार राशन का उठाव भी करता है़ पर वितरण एक ही कार्ड का करते हैं. यह सिलसिला अक्टूबर 2015 से जारी है़ जांच के बाद राशन दुकानदार का उठाव किये गये अतिरिक्त अनाज दुकानदार से वापस कराने या प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्णय लिया गया़
बैठक में अगस्त महीने का अनाज व किरासन तेल का आवंटन में परिवर्तन होने की सूचना पंचायत समिति को नहीं दिये जाने का मामला भी उठा़ बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बनाये गये आठ पानी टंकी के बदले सिर्फ दो ही टंकी चालू किये जाने का मामले में विभाग के कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण पूछा है. प्रधानमंत्री आवास की सूची पंचायत समिति में पारित किया गया़ सीडीपीओ से 51 केंद्र के लिए पोषणसखी चयन का मामला लटका रहने का कारण पूछा गया़ बिजली विभाग के कनीय अभियंता लगातार सात बैठक से उपस्थित नहीं होने के लिए उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया़ मनरेगा योजना से पुराना डोभा में ही डोभा बना दिये जाने का मामला प्रकाश में आया़ मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जहां डोभा में डोभा बनाया गया है़ उसका बिल काट कर बनाने का कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया़ 14वां वित आयोग की सूची पंचायत समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया़ बैठक में बीडीओ सह सीओ कौशल कुमार, बीइइओ श्याम सुंदर प्रसाद, सीडीपीओ गीता अलबिना बेसरा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार दत्त, विश्वनाथ सिंह, नौशाद शेख, प्रणव कुमार साहा, प्रदीप मंडल, लिखन मुर्मू, कुमकुम राय,चित्रा कबिराज, कहां मरांडी, तारापद बाउरी आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement