Advertisement
सर्वर ठप, पहले दिन जमा नहीं हुआ आवेदन फॉर्म
रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू नहीं हो सकी. इसको लेकर अभ्यर्थी दिन भर परेशान रहे. फॉर्म जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध होने बात कही गयी थी. सर्वर के काम नहीं करने के कारण ऐसा हुआ. अभ्यर्थी आवेदन जमा करने को लेकर वेबसाइट खोल […]
रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर आवेदन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू नहीं हो सकी. इसको लेकर अभ्यर्थी दिन भर परेशान रहे. फॉर्म जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध होने बात कही गयी थी. सर्वर के काम नहीं करने के कारण ऐसा हुआ.
अभ्यर्थी आवेदन जमा करने को लेकर वेबसाइट खोल रहे थे, तो सर्वर नहीं मिलने की बात लिखा हुआ मिल रह था. ज्ञात हो कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आठ सितंबर से शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया था.
आवेदन ऑनलाइन जमा होना है. फॉर्म पांच अक्तूबर तक जमा होंगे. परीक्षा 20 नवंबर को होगी. जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि सर्वर काम नहीं करने के कारण आवेदन जमा नहीं हो सका. नौ सितंबर से आवेदन जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement