गोपालगंज : स्नातक सेकेंड इयर की परीक्षा में दूसरे दिन कमला राय कॉलेज में 162 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी. परीक्षा में कड़ाई होने के कारण नकल के भरोसे रहनेवाले परीक्षार्थी नहीं आ रहे हैं. गुरुवार को महाविद्यालय में एग्जाम शुरू होते ही कॉलेज प्रशासन ने जांच शुरू कर दी, जिससे परीक्षार्थियों की एक न चली.
कॉलेज की प्राचार्या डॉ मधु प्रभा सिंह ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 1340 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 108 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा में 720 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जबकि 54 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे. परीक्षार्थियों के उपस्थिति की रिपोर्ट हर दिन विश्वविद्यालय को भेजी जा रही है.
हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज में 29 परीक्षार्थी दोनों पालियों में अनुपस्थित थे. स्नातक की परीक्षा में अबतक किसी के निष्कासन की सूचना नहीं है. 20 सितंबर तक स्नातक के ऑनर्स विषयों की परीक्षा ली जायेगी. स्नातक के सब्सिडी विषयों की परीक्षा 21 सितंबर से शुरू होगी.