11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 75 को लेकर चल रहा अनशन समाप्त

नगरऊंटारी : एनएच 75 संघर्ष समिति द्वारा एनएच 75 के गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराने की मांग को लेकर सात सितंबर से चल रहा अनशन तीसरे दिन अनशनकारियों व अनुमंडल पदाधिकारी व एनएच के सहायक अभियंता के बीच वार्ता के बाद समाप्त हो गया. अनशनकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने जूस […]

नगरऊंटारी : एनएच 75 संघर्ष समिति द्वारा एनएच 75 के गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराने की मांग को लेकर सात सितंबर से चल रहा अनशन तीसरे दिन अनशनकारियों व अनुमंडल पदाधिकारी व एनएच के सहायक अभियंता के बीच वार्ता के बाद समाप्त हो गया. अनशनकारियों को अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.

दोनों पक्षों के बीच एक माह के अंदर 1380 मीटर पीसीसी पूरा करने पर सहमित बनी. वार्ता पूरा होने के साथ ही एनएच 75 का निर्माण कार्य प्रतिकात्मक रूप से शुरू कर दिया गया. अनशनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं किया गया, तो लोग जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष अनशन करने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. वार्ता में गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण पर सहमति बनी.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव, एनएच के कनीय अभियंता लक्ष्मण राम, विकास स्वदेशी, अनूप कुमार निराला, सुरेंद्र गुप्ता, कुमार कनिष्क, पीयूष जायसवाल, सीताराम जायसवाल, कृष्णा विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, मुन्नीलाल, गदाधर पांडेय, शंभु सौदागर, पारस जायसवाल, उदय जायसवाल, हजारी प्रसाद, बबलू जायसवाल, रंजीत कुमार, चंदू कुमार, विरेंद्र अग्रेहरि, अानंद अग्रवाल, सुभाष लाल अग्रवाल, प्रकाश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, व्यवसायी व आम नागरिक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें