चंदवारा : भाकपा अंचल परिषद में विभिन्न जन सवालों को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन व सभा की. सभा के पूर्व शिव मंदिर से जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व अंचल मंत्री रमेश यादव कर रहे थे. जुलूस के दौरान झारखंड की जनविरोधी सरकार हाय हाय, गरीबों को राशन कार्ड देना होगा, गैर मजरूआ जमीन की जमाबंदी रद्द करने पर रोक लगायी जाये आदि नारे लगाये जा रहे थे.
प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आयोजित सभा की अध्यक्षता अंचल मंत्री रमेश यादव ने की. मौके पर जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि गैर मजरूआ जमीन की जमाबंदी रद्द करने का अनावश्यक आदेश निकाल कर किसानों को तंग व तबाह कर रही है. जिले मे सैकड़ों गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित है. फरजी चालान के आधार पर बालू जैसे खनिद संपदा की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की इशारे पर माफिया तंत्र खनिज संपदाओं का दोहन कर रहे हैं. ग्रामीणों को अपने ही गांव का बालू उच्च दर पर खरीदनी पड़ रही है. आम-अवाम के लिए घर बनाना मुश्किल हो गया है. जिला प्रशासन भी बालू लूट के मामले में चुप बैठी है. जिला प्रशासन व खनन विभाग की मिलीभगत से यह लूट चल रही है. पुरुषोतम यादव ने कहा कि दाखिल खारिज के दर्जनों मामले लंबित हैं. इसका निष्पादन पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किया जाना चाहिए.
कोडरमा अंचल मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि सैकड़ों लोग विभिन्न पेंशन योजनाओं से वंचित है. ग्रामीणों को राशन कार्ड नहीं मिल रहा है. ऐसी सरकार से कुछ भी आशा करना बेकार है. सभा को अर्जुन यादव, बसमतिया देवी, प्रसादी यादव, चंद्रदेव सिंह, सकिंदर कुमार, कैलाश रजक आदि ने संबोधित किया. मौके पर देवंती देवी, त्रिलोकी महतो, छोटे लाल यादव, अर्जुन ठाकुर, भिखारी महतो, सुभाष रजक, दिनेश यादव, कुंती देवी, गांगो नायक मौजूद थे.
धरना के उपरांत बीडीओ चंदवारा को 11 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा गया.भाकपा की मुख्य मांगें = गैरमजरूआ जमीन की जमाबंदी रद्द करने के आदेश पर रोक लगायी जाये, गरीबों का राशन कार्ड बनाया जाये, राशन कार्ड वितरण में भी गड़बड़ी की जांच की जाये, पंचायतों में शिविर लगाकर दाखिल खारिज किया जाये, चंदवारा से पांडेयबारा, भाया ढाब थाम, सैलहारा रोड को ग्राम करौंजिया में हुए पुराने सर्वे के आधार पर बनाया जाये, मनरेगा की वर्ष 2013-14 व 2014-15 की लंबित योजनाओं में साम्रगी व मजदूरों की मजदूरी का अविलंब भुगतान किया जाये, प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत बीपीएल परिवारो को सुलभ तरीके से गैस कनेक्शन दिया जाये.