न्यूयार्क/दिल्ली: प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल के आईफोन का नया संस्करण आईफोन7 व आईफोन7 प्लस अगले महीने के पहले सप्ताह यानी सात अक्तूबर से भारत में उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपये है. इस अमेरिकी कंपनी ने पहली बार फोन पेश करते समय भारतीय बाजार के लिए कीमतों का खुलासा किया है.आईफोन के इस बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर, जल व धूल आदि से बचने की प्रौद्योगिकी तथा वायरलैड हैडफोन की सुविधा है. एपल के सीईओ टिम कुक ने कल रात सेन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में इन फोन को पेश किया.
Advertisement
भारत में सात अक्तूबर को आएगा iphone-7, कीमत 60,000 रुपये
न्यूयार्क/दिल्ली: प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल के आईफोन का नया संस्करण आईफोन7 व आईफोन7 प्लस अगले महीने के पहले सप्ताह यानी सात अक्तूबर से भारत में उपलब्ध होगा. इसकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपये है. इस अमेरिकी कंपनी ने पहली बार फोन पेश करते समय भारतीय बाजार के लिए कीमतों का खुलासा किया है.आईफोन के इस बहुप्रतीक्षित […]
इस अवसर पर कंपनी ने एपल वाच की अगली पीढी ‘एपल वाच 2′, एप स्टोर के लिए अपडेट तथा आपरेटिंग सिस्टम आईओएस10 की भी घोषणा की. कंपनी वायरलैस हैडफोन ‘एयरपोड्स’ पेश किए.कुक ने इस अवसर पर आईफोन को उद्योग जगत का स्वर्णिम मानक करार दिया और कहा कि यह ‘सही मायने में एक सांस्कृतिक परिघटना बन गई है.’ उन्होंने कहा कि एपल ने अब तक एक अरब आईफोन बेचे हैं और यह ‘दुनिया के इतिहास में अपनी तरह का सबसे अधिक बिकने वाला पहला उत्पाद बन गया है. ‘ नया फोन पेश करते हुए कुक ने ‘आईफोन7 को अब तक श्रेष्ठ आईफोन’ करार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement