Advertisement
प्रमोद सिंह की जगह आज प्रभार लेंगे धनबाद बीएएम
धनबाद. एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में फंसे जोड़ापोखर-सह-झरिया सीएचसी के अनुबंध ब्लॉक एकाउंट मैनेजर (बीएओ) प्रमोद सिंह की छुट्टी तय है. फिलहाल उसकी जगह पर गुरुवार को धनबाद के ब्लॉक एकाउंट मैनेजर को प्रभार दिया जायेगा. इसके साथ ही तीन माह से बाधित चिकित्सकीय सेवा के भी पटरी पर आने की उम्मीद हैं. ज्ञात […]
धनबाद. एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में फंसे जोड़ापोखर-सह-झरिया सीएचसी के अनुबंध ब्लॉक एकाउंट मैनेजर (बीएओ) प्रमोद सिंह की छुट्टी तय है. फिलहाल उसकी जगह पर गुरुवार को धनबाद के ब्लॉक एकाउंट मैनेजर को प्रभार दिया जायेगा. इसके साथ ही तीन माह से बाधित चिकित्सकीय सेवा के भी पटरी पर आने की उम्मीद हैं. ज्ञात हो कि प्रमोद सिंह के मामले को आने के बाद झरिया में सभी प्रकार के फंड पर विभाग ने रोक लगा दी थी. इस कारण चिकित्सकीय योजनाएं संपन्न नहीं हो पा रही थी.
बनेगा नया अकाउंट : सीएचसी के लिए अब नया अकाउंट खोला जायेगा. सीएसची चासनाला में है, जबकि पुराना अकाउंट झरिया में था. केंद्र से बैंक की दूरी भी काफी है. वहीं पुराने अकाउंट के मामले में नहीं फंसते हुए विभाग नया अकाउंट खोल रहा है. नया अकाउंट चासनाला के पास ही सेंट्रल बैंक में खोलने की योजना है. इसके साथ ही अब झरिया को स्वास्थ्य योजनाओं के लिए फंड भी मिलना शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement