मल्लिका बसु डीबीएमएस स्कूल में शिक्षिका हैं. इसके अलावा सर्व सम्मति से सोसाइटी का उपाध्यक्ष टीआर कृष्णा को चुना गया है. इस मौके पर डीके दत्ता राय व अन्य सभी वरीय सदस्यों ने मल्लिका बसु व टीआर कृष्णा को आशीर्वाद दिया.
Advertisement
जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी का चुनाव, मल्लिका अध्यक्ष, कृष्णा उपाध्यक्ष
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी के अॉफिस बियरर का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें सर्वसम्मति से मल्लिका बसु को अध्यक्ष चुना गया. सोसाइटी के 67 वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष चुनी गयी है. मल्लिका बसु महिला आरक्षित सीट पर इस बार सर्वाधिक वोट से चुनाव जीतने का रिकार्ड बना चुकी हैं. […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-अॉपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसाइटी के अॉफिस बियरर का चुनाव संपन्न हुआ. इसमें सर्वसम्मति से मल्लिका बसु को अध्यक्ष चुना गया. सोसाइटी के 67 वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष चुनी गयी है. मल्लिका बसु महिला आरक्षित सीट पर इस बार सर्वाधिक वोट से चुनाव जीतने का रिकार्ड बना चुकी हैं.
जल्द अध्यक्ष पद का चार्ज लेंगी मल्लिका बसु
सोसाइटी की नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिका बसु जल्द अपना प्रभार ग्रहण करेंगी. मालूम हो कि सोसाइटी की कार्यकारिणी कमेटी भंग होने के बाद से धालभूम एसडीओ ने उसे अपने नियंत्रण में ले
लिया था.
सीके सैमुएल पर सहमति नहीं
सोसाइटी के निर्वाचित दस सदस्यों में सहमति नहीं बनने के कारण अध्यक्ष पद के लिए सीके सैमुएल का पत्ता कट गया. चुनाव तक सीके सैमुएल का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे था. सबसे कम मत से चुनाव जीतने को भी एक कारण माना जा रहा है.
सोसाइटी का कार्यकाल अब पांच वर्ष का
सोसाइटी के बाइलॉज में हुए संशोधन से सोसाइटी में निर्वाचित कार्यकारिणी कमेटी का कार्यकाल अब पांच वर्षों का हो गया है. पहले यह तीन वर्षों का था. नया संशोधन 4 सितंबर 2016 को हुए चुनाव से लागू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement