उक्त आशय की पुष्टि डीसी अरवा राजकमल ने की. उन्होंने बताया कि एम्स के लिए उच्च स्तरीय टीम शाम को देवघर आयेगी. सर्किट हाउस में टीम ठहरेगी. यहीं पर अधिकारियों के साथ जमीन संबंधी चर्चा के लिए बैठक होगी. रात को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रृंगार दर्शन भी टीम करेगी.
वहीं शुक्रवार की सुबह टीम देवीपुर प्रस्तावित एम्स स्थल का दौरा करेगी. दो-तीन घंटे फिल्ड विजिट के बाद सभी अधिकारी पुन: सर्किट हाउस लौटेंगे. उसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम रांची लौटेगी और वहां से दिल्ली प्रस्थान कर जायेगी. उधर, टीम के देवघर आगमन को लेकर देवघर डीसी ने देवीपुर सीओ और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को पूरी तैयारी और दस्तावेज के साथ मौजूद रहने को कहा है. ताकि अधिकारी किसी भी तरह का प्रश्न करे तो उन्हें पूरी जानकारी देकर संतुष्ट किया जाये.