19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”झूठे मुकदमे वापस ले बिजली कंपनी”

लगाया उपेक्षा का आरोप औरंगाबाद सदर : विद्युत कार्यालय औरंगाबाद परिसर में छह सूत्री मांगों को लेकर विभाग के बिजली मिस्त्रियों ने बुधवार को धरना दिया. धरना में उपस्थित विभाग के (मानव बल) बिजली मिस्त्री ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर जिला प्रशासन एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया. धरना को संबोधित […]

लगाया उपेक्षा का आरोप
औरंगाबाद सदर : विद्युत कार्यालय औरंगाबाद परिसर में छह सूत्री मांगों को लेकर विभाग के बिजली मिस्त्रियों ने बुधवार को धरना दिया. धरना में उपस्थित विभाग के (मानव बल) बिजली मिस्त्री ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर जिला प्रशासन एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया. धरना को संबोधित करते हुए बिजली मिस्त्री संतोष पाठक ने कहा कि विभाग के पदाधिकारी बिजली मिस्त्रियों के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाये हुए है. कई बार अपनी समस्या व मांगों को लेकर कार्यपालक अभियंता से मिला गया, पर वे बिजली मिस्त्री के मांगों को पूरा नहीं कर रहे है.
उन्हेंने कहा कि 11 फरवरी को हड़ताल का बहाना लेकर मानव बल पर किये गये झूठे मुकदमे वापस लेने हेतु कार्रवाई की जाये और प्राथमिकी दर्ज करने वाले पदाधिकारियों को निर्देशित किया जाये कि मानव बल पर किये गये झूठे मुकदमे वापस लें, पर पहल नहीं की गयी. इसके अलावे बिजली मिस्त्रियों ने कार्यपालक अभियंता से प्राथमिकी दर्ज वैसे मानवबल, जिनसे विभाग द्वारा कार्य लिया गया है का अविलंब भुगतान किया जाये, कंपनी मुख्यालय के पत्रांक 706, दिनांक 9 अगस्त 2016 के आलोक में अविलंब केस टू केस समीक्षा कर हटाये गये मानव बलों को अन्य प्रमंडल के तर्ज पर सेवा पर रखा जाये.
वर्तमान में कार्यरत मानव बल को उनके बकाये छह माह का वेतन एकमुस्त भुगतान किया जाये एवं पूर्व से छह पर वेतन भुगतान की परंपरा समाप्त करते हुए नियमित कर्मियों की तरह प्रत्येक माह का वेतन दिया, विद्युत करंट से मृत मानव बल विजेंद्र राम एवं मो मेराज खालिद अख्तर के परिजनों को अविलंब दो लाख रूपये मुआवजे की राशि भुगतान किया जाये तथा विद्युत स्पर्शाघात से घायल हुए रवि कुमार पाठक एवं विनय प्रभाकर को इलाज हेतु आर्थिक सहायता मुहैया करायी जाये और मानव बल के प्रति एजेंसी एवं विभागीय पदाधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाये तथा सुरक्षा के नजर से कंपनी के मानकों के अनुसार न्यूनतम सुरक्षा उपकरण और सुविधा मुहैया कराया जाये की मांग की गयी है.
बिजली मिस्त्रियों ने कहा है कि इस सांकेतिक धरने से हमारी समस्या दूर नहीं की गयी तो व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा. धरना में बिजली मिस्त्री जितेंद्र कुमार वर्मा,अशोक कुमार, मनोज कुमार, पप्पू सिंह, सतीश सिंह, अंबुज कुमार,अरूण कुमार, दीपक कुमार, शशि कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें