15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडेन लूट में नितेश गिरोह का हाथ

पूछताछ में सरगना नितेश ने किया खुलासा देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल व बाइक बरामद लूट के कैश से अमर प्रताप ने खरीदी थी बाइक नरेंद्र सिंह के घर छापा लूट का 72 सौ जब्त सीतामढ़ी : नगर के सटे पुनौरा स्थित चंद्रा इंडेन के गोदाम में हुई कैश लूट को नितेश कुमार झा गिरोह […]

पूछताछ में सरगना नितेश ने किया खुलासा

देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल व बाइक बरामद
लूट के कैश से अमर प्रताप ने खरीदी थी बाइक
नरेंद्र सिंह के घर छापा लूट का 72 सौ जब्त
सीतामढ़ी : नगर के सटे पुनौरा स्थित चंद्रा इंडेन के गोदाम में हुई कैश लूट को नितेश कुमार झा गिरोह ने अंजाम दिया था. मंगलवार की शाम नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा सरगना नितेश कुमार झा उर्फ बिट्टू ने पूछताछ में इसका खुलासा किया है. एसपी हरि प्रसाथ एस ने बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि नितेश रून्नीसैदपुर थाना के रैन विष्णु गांव निवासी मनोज झा का पुत्र है.
उसने अपने सहयोगियों मुजफ्फरपुर जिले के पारु निवासी अमर प्रताप सिंह, राकेश सिंह के अलावा मेजरगंज थाना के खैरवा गांव निवासी नरेंद्र सिंह एवं पिंटू सिंह के सहयोग से चंद्रा इंडेन के गोदाम में कैश लूट को अंजाम दिया था. नितेश ने पूछताछ में बताया है कि लूटी गयी राशि से अमर प्रताप सिंह ने 17 जून को हीरो ग्लैमर बाइक खरीदी थी. पुलिस ने नितेश के पास से उक्त बाइक बरामद किया है.
तलाशी में नितेश के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल भी मिला है. वहीं नितेश की निशानदेही पर पुलिस टीम ने नरेंद्र सिंह के घर पर छापेमारी की, जहां से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस एवं पोलोथिन में रखा 72 सौ रुपया बरामद किया गया.
लूट व हत्या की थी योजना
मालूम हो कि नितेश कुमार झा को पुलिस टीम ने उस समय दबोचा था, जब वह नगर के गुदरी बाजार स्थित एक व्यवसायी से लूट व हत्या के इरादे से आया था. पुलिस की भनक पाकर उसके अन्य सहयोगी भाग निकले. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद, दारोगा सुमन कुमार मिश्रा, सहायक दारोगा संजय कुमार राय सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.
जानकारी देते एसपी हरि प्रसाथ एस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें