10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर में पहुंचायेंगे बिजली : विधायक

हरिहरगंज (पलामू) : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने बुधवार को पीपरा के बभंडी, यदुडीह, गेरूआधाम व दोतरूआ गांव में लगे ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन सुदूरवर्ती इलाके के लोग काफी दिनों से बिजली की चाह में थे. लेकिन उनकी चाह पूरी नहीं हो रही थी. जब वह विधायक बनें […]

हरिहरगंज (पलामू) : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने बुधवार को पीपरा के बभंडी, यदुडीह, गेरूआधाम व दोतरूआ गांव में लगे ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन सुदूरवर्ती इलाके के लोग काफी दिनों से बिजली की चाह में थे.
लेकिन उनकी चाह पूरी नहीं हो रही थी. जब वह विधायक बनें तो उन्होंने इसे प्राथमिकता से लेते हुए हर गांव के हर घर में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया. इसी के तहत आज ये गांव रोशन हो गये हैं, जल्द ही शेष गांव में ट्रांसफरमर लगाकर बिजली पहुंचायी जायेगी, ताकि सभी लोगों को बिजली का लाभ मिल सके. विधायक ने रहरिया, धुसरूआ, बंजारी, पाचोडीह सहित कई गांवों का दौरा भी किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की हाल जानी. लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बतायी. कई लोग विधायक अपने गांव में देख कर काफी खुश हुए.
लोगों ने बताया कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने यहां आने की जरूरत महसूस नहीं समझी थी. आज जब विधायक यहां पहुंचे हैं, तो उन्हें ऐसा लग रहा है कि अब विकास की किरण उनसे दूर नहीं है. विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि बिजली के अलावा, सड़क, पानी, आवास आदि बुनियादी सुविधाओं को उन तब उपलब्ध कराया जायेगा. लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. मौके पर मुखिया संजय भुइयां सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें