पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पूरी भाजपा को हाइजैक कर लिया है. भाजपा के बड़े नेता नजर नहीं आ रहे हैं. आज कहां दिखते हैं डॉ सीपी ठाकुर. विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार तो दिखते ही नहीं है. मोदी पर राजनीति के स्तर को गिराने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा कि बांध टूटने का बयान देकर राज्य की जनता काे मोदी ने गुमराह किया. इनका काम ही झूठ बोलना रह गया है. इनके बयान को बिहार की जनता अब गंभीरता से नहीं लेती है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ये सुधरने वाले नहीं है. पाकिस्तान वाले बयान पर पीएम के दरवाजे कितनी बार रोये. इसके बावजूद बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं.
पार्टी कार्यालय में आने के लिए मंत्रियों का बनेगा रोस्टर
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगले सप्ताह से प्रदेश कार्यालय में राजद कोटे के मंत्रियों के आने के लिए रोस्टर बन रहा है. वे खुद भी इसमें शामिल होंगे. इससे पार्टी को राज्य में चल रहे कामकाज की फीडबैक मिलेगा. हमलोग जल्द ही जनता के बीच भी जायेंगे. पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि महागंठबंधन मजबूती के साथ काम कर रहा है. तीनों दलों के नेता और एक सौ कार्यकर्ता के साथ हर सप्ताह मिलेंगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.