मांगों को लेकर भाकपा ने दिया धरना
Advertisement
सूखा प्रभावित घोषित हो सन्हौला प्रखंड
मांगों को लेकर भाकपा ने दिया धरना सन्हौला : अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा कार्यकताओं ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. नेतृत्व सन्हौला की जिला पार्षद माला देवी व पूर्व जिला पार्षद संजीत सुमन कर रहे थे. इससे पहले सन्हौला डाक बंगला परिसर से जुलूस निकाला गया, जो सन्हौला बाजार […]
सन्हौला : अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा कार्यकताओं ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया. नेतृत्व सन्हौला की जिला पार्षद माला देवी व पूर्व जिला पार्षद संजीत सुमन कर रहे थे. इससे पहले सन्हौला डाक बंगला परिसर से जुलूस निकाला गया, जो सन्हौला बाजार होते हुए प्रखंड परिसर पहुंचा.
वहां सभा को संबोधित करते हुए संजीत सुमन ने अपनी मांगें बतायीं. इनमें सन्हौला प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र धोषित किया जाये, सुखाड़ राहत किसान मजदूरों को दी जाये, प्रखंड के गरीब मजदूरों के नाम बीपीएल सूची में जोड़े जायें, राशन कार्ड से वंचित गरीबों को जल्द राशन कार्ड दिया जाये, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना का लाभ गरीबों को दिया जाये, जविप्र को दुरूस्त की जाये, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम ए रशीद को बरखास्त किया जाये, प्रखंड को 24 घंटे बिजली दी जाये आदि.
सन्हौला ग्रिड से धेारैया व रजौन की नहीं कटी बिजली, तो बेमियादी चक्का जाम : वक्ताओं ने कहा कि सन्हौला प्रखंड के ग्रिड से धेारैया व रजौन को बिजली दी जा रही है, जो अवैध है. यदि बिजली विभाग एक सप्ताह के अंदर धोरैया और रजौन की बिजली नहीं काटती है, तो सन्हौला मुख्य मार्ग को अनिश्चितकाल तक के लिए जाम किया जायेगा. सभा को पार्टी के सुदामा प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव सिंह यादव, ब्रह्मदेव पंडित, प्रेम दादा, इरशाद आलम और जिप सदस्य माला देवी ने संबोिधत किया.
सभा स्थल पर बीडीओ जयर्वद्धन गुप्ता व सीओ रंजन कुमार पहूंचे. उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement