Advertisement
देर शाम तक रेंगती रही राजधानी
पटना. शहर के लगभग सभी मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति सुबह से शाम तक बनी रही. कहीं गाड़ियां रेंगती रहीं, तो कहीं इनकी रफ्तार घंटों थमी रही. उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर हुए रिहर्सल और जलजमाव से यात्रियों को बुधवार को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग ऑफिस लेट पहुंचे, तो […]
पटना. शहर के लगभग सभी मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति सुबह से शाम तक बनी रही. कहीं गाड़ियां रेंगती रहीं, तो कहीं इनकी रफ्तार घंटों थमी रही. उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर हुए रिहर्सल और जलजमाव से यात्रियों को बुधवार को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग ऑफिस लेट पहुंचे, तो बच्ची स्कूल की दोपहर बसों में बीत गयी. जाम का यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा.
दीघा से गांधी मैदान पहुंचने में लग गये डेढ़ घंटे : सुबह 9 बजे दीघा की सड़कों पर गाड़ियां सरकती रहीं. गांधी मैदान पहुंचने में 1.30 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. वहीं, दोपहर 2.30 बजे डाकबंगला पर गाड़ियों की लंबी कतार नजर आयी. यहां से इनकम टैक्स पहुंचने में करीब 45 मिटन लग गये. इधर, बेली रोड पर सुबह से शाम तक गाड़ियों का प्रेशर रहा. सभी ट्रैफिक लाइट मैनुअली चलाये जा रहे थे. सुबह 10 बजे, दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे के बाद भीषम जाम लगे. बाकी समय में यहां गाड़ियां रेंगती नजर आयीं. रिहर्सल के वक्त बीपीएससी कार्यालय से पुनाईचक तक गाड़ियों अपनी जगह ठहरी नजर आयीं. करबिगहिया से राजेंद्र नगर रूट का भी यही हाल रहा. स्टेशन से भूतनाथ पहुंचने में 2.30 घंटे का वक्त लगा.
बोरिंग रोड भी रहा बेहाल :
बोरिंग रोड चौराहे पर सुबह से शाम चार बजे तक गाड़ियां फंसती-फंसाती निकलती नजर आयीं. गोलंबर पर फंसी गाड़ियों को निकालने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट गये. इस दौरान कई गाड़ियों को क्रेन उठा भी ले गयी.
एप्रोच रोड भी रहा बाधित
बेली रोड को शहर से जोड़ने वाले अप्रोच रोड पर भी परिचालन प्रभावित रहा. सचिवालय से विधानसभा रूट, दरोगा राय पथ, आर ब्लॉक पर भी जाम की स्थिति रही. आर ब्लॉक से जीपीओ पुल पर जलजमाव के कारण गाड़ियां गड्ढों में फंसती नजर आयीं. वहीं, इनकम टैक्स और हाइकोर्ट गोलंबर पर भी ठहर-ठहर कर जाम की स्थिति बनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement