कोढ़ा : प्रखंड मुख्यालय में लाखों का बना डाटा सेंटर अभिलेखागार खंडहर में तब्दील हो गया है. दो वर्ष पूर्व राजस्व विभाग द्वारा लाखों रुपयों की लागत से प्रखंड मुख्यालय में डाटा सेंटर अभिलेखागार का निर्माण कराया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में ऑपरेटर के बिना अंचल कार्यालय के अभिलेख सड़ने गलने लगे हैं. सरकार ने भूमि के सभी कागजात को डाटा सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन कर आम लोगों को सहूलियत पहुंचाने के लिए कदम उठाया था.
BREAKING NEWS
डाटा सेंटर खंडहर में हो रहा है तब्दील
कोढ़ा : प्रखंड मुख्यालय में लाखों का बना डाटा सेंटर अभिलेखागार खंडहर में तब्दील हो गया है. दो वर्ष पूर्व राजस्व विभाग द्वारा लाखों रुपयों की लागत से प्रखंड मुख्यालय में डाटा सेंटर अभिलेखागार का निर्माण कराया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में ऑपरेटर के बिना अंचल कार्यालय के अभिलेख सड़ने गलने लगे हैं. […]
विभागीय शिथिलता के कारण लाखों का डाटा सेंटर खंडहर बनता जा रहा है. राजस्व संबंधी कागजात में भी दीमक लगते जा रहे हैं. इस संबंध में सीओ प्रवीण कुमार वत्स ने बताया कि छह माह पूर्व डाटा सेंटर के ऑपरेटर अपना त्यागपत्र देकर चले गये, तब से सारा काम लंबित पड़ा हुआ है. कर्मी के अभाव में भी अभिलेखागार में रखे कागजात खराब हो रहे हैं. विभाग को इस संबंध में सूचना दी गयी है. आदेश प्राप्त होते ही डाटा सेंटर को आरंभ किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement