गादी हत्याकांड . चार माह पूर्व नक्सलियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी
Advertisement
अभियुक्तों के घर की कुर्की-जब्ती
गादी हत्याकांड . चार माह पूर्व नक्सलियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी चकाई प्रखंड क्षेत्र के बोंगी पंचायत अंतर्गत गादी गांव में स्थानीय पुलिस,सीआरपीएफ के सहयोग से गादी नक्सली कांड के चार नामजद अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की. सरौन(चकाई) : पुलसि की इस कार्रवाई से अन्य नामजद अभियुक्तो में हड़कंप मचा […]
चकाई प्रखंड क्षेत्र के बोंगी पंचायत अंतर्गत गादी गांव में स्थानीय पुलिस,सीआरपीएफ के सहयोग से गादी नक्सली कांड के चार नामजद अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती की.
सरौन(चकाई) : पुलसि की इस कार्रवाई से अन्य नामजद अभियुक्तो में हड़कंप मचा हुआ है़ थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि लगभग चार माह पूर्व नक्सलियों ने गादी गांव में पुलिस मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण टिपन मंडल सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी. अभियुक्तों के धर पकड़ को लेकर कई बार छापेमारी अभियान चलाया गया़ लेकिन अभियुक्त पकड़ में नहीं आया. कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की जब्ती कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. इस दौरान गादी गांव के तेजो मंडल,गोबिंद मंडल,जालेश्वर मंडल,एवं सुरेश तूरी के घर कुर्की जब्ती करते हुए किबाड़, चौखट, अनाज, कपड़ा,
बिछावन,चौकी सहित अन्य समान जब्त कर थाना लाया गया है. बताते चले कि बीते 21 मई की मध्य रात्रि को नक्सलियों ने गादी गांव निवासी टिपन मंडल,भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी मुकेश राय तथा गरंगा गांव निवासी योगेन्द्र तुरी की गला काटकर हत्या कर दी थी़ घटना के उपरांत मृतक टिपन मंडल की पत्नी निर्मला देवी के बयान पर गादी निवासी तेजो मंडल,गोबिंद मंडल,जालेश्वर मंडल,एवं सुरेश तुरी, ईश्वर राणा,जमुना सिंह, दासो मंडल के अलावे हार्डकोर नक्सली कमांडर सुरंग यादव,सिद्धु कोड़ा, लालमोहन दा सहित 11 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी. दर्ज प्राथमिकी में टीपन मंडल की पत्नी ने कहा था कि 21 मई की रात सपरिवार अपने घर में सोयी हुई थी तभी उक्त लोगों ने घर में घुस कर उसके पति को खींच कर बाहर ले गया तथा पूर्व में साथ लाये दो अन्य लोगो के साथ ही मेरे पति की गला काट कर हत्या कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement