15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड में हो अविलंब नामांकन अन्यथा किया जायेगा उग्र आंदोलन: छात्र राजद

छात्र राजद के विवि अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि बीएड सत्र 2016-08 के नामांकन प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के भविष्य के साथ विवि प्रशासन खिलवाड कर रही है. मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में छात्र राजद एवं छात्र समागम की बैठक विवि छात्र राजद अध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित […]

छात्र राजद के विवि अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि बीएड सत्र 2016-08 के नामांकन प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के भविष्य के साथ विवि प्रशासन खिलवाड कर रही है.

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में छात्र राजद एवं छात्र समागम की बैठक विवि छात्र राजद अध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का संचालन छात्र समागम के जिलाध्यक्ष अमित आनंदन ने की. बैठक को संबोधित करते हुए छात्र राजद के विवि अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि बीएड सत्र 2016-08 के नामांकन प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के भविष्य के साथ विवि प्रशासन खिलवाड कर रही है.
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर नामांकन प्रारंभ नहीं किया तो छात्र राजद व छात्र समागम उग्र आंदोलन करेगा. जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी विवि प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि जिन मूल्यों की रक्षा के लिए विवि की स्थापना हुई उन मूल्यों को खंडित करने की साजिश रची जा रही है.सैकड़ों छात्र प्रत्येक दिन महत्वपूर्ण कार्यों से विवि पहुंच रहे है और निराश होकर लौट जाते है. एक तरफ सत्र नियमतिकरण की बात कही जा रही है.
दूसरी तरफ बीएड में नामांकन नहीं लेकर सत्र को पीछा किया जा रहा है. इस दौरापन विवि छात्र समागम अध्यक्ष अमोद कुमार, छात्र राजद जिलाध्यक्ष विकास कुमार, छात्र राजद प्रवक्ता विद्यानंद कुमार, राधेश्याम कुमार, मृत्युंजय कुमार, रितुराज कुमार, कृष्ण मुरारी कुमार, कुणाल किशोर, रामप्रवेश कुमार, दीनबंधु निराला, मनोज, गौतम कुमार अमित कुमार, जदयू के डा एमएस रहमान उर्फ बाबूल आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें