अपराध. बेखौफ लुटेरों ने चांदनी चौक पर दिया घटना को अंजाम
Advertisement
दंपती से 1.14 लाख लूटे
अपराध. बेखौफ लुटेरों ने चांदनी चौक पर दिया घटना को अंजाम पूिर्णया में आयेिदन लूट व छिनतई की घटना में वृद्धि होती जा रही है. बुधवार को दंपती से रुपये से भरा बेखौफ अपरािधयों ने लूट लिया और फरार हो गये. पूर्णिया : बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक दंपति से 1.14 लाख रुपये […]
पूिर्णया में आयेिदन लूट व छिनतई की घटना में वृद्धि होती जा रही है. बुधवार को दंपती से रुपये से भरा बेखौफ अपरािधयों ने लूट लिया और फरार हो गये.
पूर्णिया : बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक दंपति से 1.14 लाख रुपये झपट्टा मार कर लूट लिया. घटना सदर थाना क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित पूर्णिया सिटी के चांदनी चौक पर हुई. पीड़ित दंपती सिटी निवासी जय नारायण चौधरी एवं सीता देवी ने घटना की तत्काल सूचना सदर थाना पहुंच कर दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है. पीड़ित जय नारायण चौधरी पेशे से पान दुकानदार हैं.
पीड़ित श्री चौधरी ने बताया कि बुधवार को वे अपनी पत्नी के साथ गुलाबबाग सोनौली चौक स्थित केनरा बैंक राजीव गांधी आवास योजना की दूसरी किस्त की राशि की निकासी करने गये थे. बैंक से 1.14 लाख रूपये निकासी के बाद उसे एक पोली बैग में रख कर ऑटो पर सवार होकर दोनों घर जाने लगे. ऑटो खुश्कीबाग होते हुए चांदनी चौक के निकट रुकवा कर उतर गये और चालक को भाड़ा देकर ज्योंहि घर जाने के लिए मुड़े उनके हाथ से बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मार कर बैग छीन कर कसबा की ओर भाग निकला. श्री चौधरी ने बताया कि उक्त दोनों बाइक सवार युवकों को बैंक के बाहर देखा गया था, जो उनके घर जाने के दौरान ऑटो के पीछे आ रहा था. मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि रुपये छीनने का आवेदन सिटी निवासी जय नारायण चौधरी द्वारा दिया गया है. इस संबंध मंे अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सदर थाना से 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई घटना
बाइक पर सवार थे दो अपराधी
झपट्टा मार कर रुपये का बैग लेकर हो गये फरार
पुिलस जांच में जुटी, अब तक नहीं हो पायी है किसी की िगरफ्तारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement