17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता विवाद को लेकर महिला को पीटा

त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को लिया गया हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ जदिया : जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 15 में मंगलवार की देर शाम रास्ता विवाद के कारण एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया. मारपीट में जख्मी महिला का उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई […]

त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को लिया गया हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

जदिया : जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 15 में मंगलवार की देर शाम रास्ता विवाद के कारण एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटा गया. मारपीट में जख्मी महिला का उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये दोनों आरोपी से पुलिस कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार ढोलन ऋषिदेव एवं महेंद्र ऋषिदेव के बीच रास्ता को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. मंगलवार की शाम ढोलन ऋषिदेव नाद की सफाई कर रहा था कि इसी बीच महेंद्र ऋषिदेव ने मछली का पानी उसके नाद के समीप फेंक दिया. इस बात को लेकर जब ढोलन ऋषिदेव की पत्नी अनीता देवी ने विरोध किया तो महेंद्र ऋषिदेव, रंजीत ऋषिदेव,संजय ऋषिदेव, हरेराम ऋषिदेव, भागवत ऋषिदेव, टीरनी ऋषिदेव, अमलता देवी, मीना देवी ने अनीता देवी के पति के सामने ही उसे जमीन पर पटक कर निर्वस्त्र कर दिया और उसकी जम कर पिटाई की.
पत्नी को बचाने आये पति ढोलन ऋषिदेव के साथ भी उपरोक्त सभी व्यक्तियों ने मारपीट किया.इतना ही नहीं सभी आरोपी ढ़ोलन ऋषिदेव की शादीशुदा पुत्री को भी जोर जबरदस्ती खींच कर अपने घर ले गये और उसके साथ भी मारपीट की गयी.
घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा जदिया पुलिस को दी गयी.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को संजय ऋषिदेव व हरेराम ऋषिदेव को हिरासत में लिया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें