सुपौल : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकारिणी के चुनाव हेतु पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सदर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी पिंटू मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सदर प्रखंड के हरदी पूरब पंचायत स्थित जिला संयोजक धर्मपाल कुमार के आवास पर कोसी प्रमंडल के विशेष पर्यवेक्षक चंदन कुमार बागची एवं इकबाल आलम की उपस्थिति में सर्व सम्मति से प्रदीप कुमार को प्रखंड अध्यक्ष एवं मदन कुमार साह तथा लक्ष्मण शर्मा को सचिव चुना गया.
बैठक को संबोधित करते कोसी प्रमंडल के चुनाव पर्यवेक्षक श्री बागची ने कहा कि नये अध्यक्ष पार्टी को और उपेंद्र कुशवाहा जी के संदेश को हर गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि रालोसपा किसान और नौजवान के लड़ाई को पार्टी के माध्यम से मुकाम तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. वहीं जिला संयोजक धर्मपाल कुमार ने कहा कि इस पार्टी को मजबूत बनाने का काम कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा जन समस्याओं की मुद्दा को उठाने का कार्य किया जायेगा. बैठक को मो इकबाल आलम, गौरीशंकर साह, सुबोध कुमार, चंद्रभूषण मेहता, लक्ष्मण प्रसाद मेहता, रामनारायण मंडल, श्रवण मेहता, आदि ने भी संबोधित किया.