सीवान : जिले के साधन संपन्न ग्राम पंचायतों के विकास के लिए शासन ने कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत अब 12 हजार की आबादीवाली ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत के तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इसके लिए कई अन्य शर्तें भी तय की गयी हैं. हालांकि इन शर्तों को पूरा करनेवाली ग्राम पंचायत ढूंढ़ने पर भी नजर नहीं आ रही हैं. इसके चयन की शर्तों में यह तय किया गया है कि उस पंचायत की आबादी 12 हजार से 40 हजार के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा ग्राम पंचायत की आबादी का 75 फीसदी हिस्सा गैर कृषि कार्य पर निर्भर होना चाहिए.
आर्थिक व पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र का महत्व, बाजार की स्थिति, औद्योगिकीकरण की स्थिति भी ग्राम पंचायत के चयन के आधार होंगे. इसका सर्वे की रिपोर्ट फॉर्मेट पर अंचल अधिकारी, बीडीओ व एसडीओ के संयुक्त हस्ताक्षर से बनेगी. अनुमंडल व प्रखंड के अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है कि पंचायतों की स्थिति की पूरी जानकारी दें.
इसे भर कर जिला पंचायती राज कार्यालय में जमा करना है. फॉर्मेट में ग्राम पंचायतों के नाम, जनसंख्या (12,000 से अधिक, 40,000 से कम), गैर कृषि कामकाज से जुड़ी आबादी का प्रतिशत अंकित करना है. जिले में 19 प्रखंडों में 293 ग्राम पंचायतें हैं. हाल यह है कि अब तक विभाग को इस मानक को पूरा करते कोई ग्राम पंचायत नजर नहीं आयी है.