13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज के छात्र की चंडीगढ़ में हुई मौत, घर में मचा कोहराम

मांझा : प्रखंड के पुरानी बाजार मांझा के छात्र अजीत की मौत चंडीगढ़ में बुखार लगने से हो गयी. छात्र वहां रह कर इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार की देर रात उसका शव पहुंचते हीं परिजनों में जहां चीत्कार मच गया वही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. बताया गया है कि पुरानी […]

मांझा : प्रखंड के पुरानी बाजार मांझा के छात्र अजीत की मौत चंडीगढ़ में बुखार लगने से हो गयी. छात्र वहां रह कर इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. मंगलवार की देर रात उसका शव पहुंचते हीं परिजनों में जहां चीत्कार मच गया वही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. बताया गया है

कि पुरानी बाजार के रम्भू प्रसाद का 19 वर्षीय लड़का अजीत कुमार चंडीगढ़ के स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में बी टेक द्वितीय वर्ष का छात्र था. रविवार की रात वह मंेजाइटिस बुखार से पीडि़त हो गया जिसे कॉलेज प्रबंधन ने जीएमसीएच चंडीगढ़ में भरती कराया. इलाज के क्रम में सोमवार को उसकी मौत हो गयी. मंगलवार की देर रात छात्र का शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते हीं उसकी मां प्रेमशिला देवी बेहोश हो गयी. इधर छात्र की मौत से पूरा गांव मर्माहत हो गया.

पिता ने देखा था इंजिनियर बनाने का सपना : पुरानी बाजार के रंभु प्रसाद अपने बड़े बेटे को इंजिनियर बनाने का सपना देखे थे और इसी लिए उन्होने उसका नाम बीटेक में चंडीगढ़ लिखवाया. तीन भाइयों में सबसे बड़ा अजीत बी टेक का छात्र था वही दूसरा भाई शुभम नवम का एवं सबसे छोटा भाई आशीष दूसरे वर्ग का छात्र है.
\बड़े बेटे की मौत के बाद रम्भू का पुरा परिवार टूट गया है और उनका सपना चकनाचूर हो गया है. बुधवार को युवक के अंतिम संस्कार में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी इस अनहोनी पर दुखी थे.
स्कूलों में हुई शोकसभा
छात्र के मौत पर क्षेत्र के कई शैक्षणिक स्कूलों में शोक सभा का आयोजन किया गया. माधव हाई स्कूल, रेनबो कोचिंग सेंंटर सहित आधा दर्जन कोचिंग संस्थानों में शिक्षक एवं छात्र दो मिनट का मौन रख मृत अजीत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उसे श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें