भदोही : राज्यसभा सांसद अमर सिंह की टिप्पणी पर सफाई देते हुए कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने आज कहा कि वह अब ‘ब्राह्मण’ हैं. दरअसल अमर ने शीला को कथित तौर पर ‘पंजाबी महिला’ कहा था. शीला ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अमर सिंह को यह मालूम है कि महिला की शादी जिस परिवार में होती है वह उसी परिवार की हो जाती है. मैं अब उत्तर प्रदेश के एक ब्राह्मण परिवार की बहू हूं. कांग्रेस ने शीला को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.
अमर ने कहा कि कांग्रेस ब्राह्मण कार्ड खेल रही है लेकिन शीला ब्राह्मण नहीं हैं. कश्मीर के अलगाववादियों पर पूछे जाने पर शीला ने कहा कि अलगाववादी हमारे देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से कश्मीर समस्या के समाधान के कदम उठाने को कहा.