पटना : वर्ष 2010-11 से चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में बुधवार को पूर्व एमवीआइ रघुवंश कुंअर व ललिता देवी की संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया. यह जब्ती पत्रकार नगर थाना इलाके के कांटी फैक्ट्री रोड में पीएनबी बैंक शाखा के समीप हुई. प्रशासन ने उनके चार तल्ले मकान के साथ ही उसके बगल में ही खाली पड़े सवा तीन कट्ठे के प्लॉट को भी जब्त किया है. यह कार्रवाई पटना जिला के अपर समाहर्ता वजैनुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में की गयी. इस मौके पर सीओ पटना सदर शमीम मजहरी, डीसीएलआर पटना सदर कुमार मिथिलेश प्रसाद एवं स्थानीय थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे.
न्यायालय ने दिया था जब्ती का आदेश
पूर्व एमवीआइ की संपत्ति की जब्ती का आदेश सक्षम न्यायालय ने 09 अगस्त 2016 को पटना जिला प्रशासन को दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को संपत्ति जब्त कर ली. जिला प्रशासन की टीम जब पूर्व एमवीआइ के घर पहुंची तो घर के मेन गेट पर ताला लगा था. उस वक्त घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए टीम ताला तोड़ कर अंदर घुस गयी. अंदर मकान लगभग खाली पड़ा हुआ था. घर का अधिकांश सामान मकान मालिक ने पहले ही हटा लिया था. एक फ्लोर पर बरामद हुए एक-दो टीवी व सोफा को जब्त कर उसकी जब्ती सूची तैयार कर ली गयी.
प्लॉट भी किया गया जब्त
बगल के सवा तीन कट्ठे के प्लॉट को जब्त करते हुए उसके बाहर लाल रंग से मकान व प्लॉट जब्त किये जाने की सूचना लिखी गयी कि यह संपत्ति अब बिहार सरकार की होगी. इस संबंध में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मकान में मकान में क्या खोला जाये, यह निर्णय सरकार लेगी. हालांकि इससे पहले इलाके का निरीक्षण किया जायेगा ताकि जब्त परिसर में स्कूल, वृद्धा आश्रम, छात्रावास या कुछ और खाेलने की अनुशंसा की जा सके. जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व एमभीआइ के मकान को जब्त किया गया है. इस मकान का क्या होगा और इसका उपयोग किस काम में किया जायेगा, इसका निर्णय पूरी तरह से सरकार लेगी. पूर्व में हुए जब्त मकान में स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था, जोकि अभी तक चल रहा है.