Advertisement
प्रतिनिधियों ने खाद्य गोदाम की जांच की
ट्रैक्टर पर लदे हुए बोरो की तौल में िमली गड़बड़ी वजन करनेवाली एक मशीन खराब गढ़वा : खाद्य सुरक्षा जिला निगरानी सदस्य सह बीडीसी प्रदीप पासवान के साथ गढ़वा प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख व अन्य सभी बीडीसी के साथ गढ़वा प्रखंड के खाद्यापूर्ति गोदाम की जांच की गयी़ जांच के बाद सदस्यों ने एक […]
ट्रैक्टर पर लदे हुए बोरो की तौल में िमली गड़बड़ी
वजन करनेवाली एक मशीन खराब
गढ़वा : खाद्य सुरक्षा जिला निगरानी सदस्य सह बीडीसी प्रदीप पासवान के साथ गढ़वा प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख व अन्य सभी बीडीसी के साथ गढ़वा प्रखंड के खाद्यापूर्ति गोदाम की जांच की गयी़ जांच के बाद सदस्यों ने एक विज्ञप्ति के जरिये बताया कि जांच में उन्होंने काफी अनियमितता पायी है़
प्रमुख तेतरी देवी, उप प्रमुख मुनेश्वर तिवारी, जिला निगरानी सदस्य प्रदीप पासवान, बीडीसी राजेश्वर बैठा, सकिना बानो, अनिल राम, चंचला रानी, बी चौहान, कयास राम, पिंकी कुजूर, सीमा देवी, फैजरू अंसारी, शिवलाल पासवान ने संयुक्त रूप से बताया है कि एजीएम ने सभी डीलर को 50 किलो बैग की जगह 52 किलो के हिसाब से प्रति बोरा दिया जाता है तथा प्रति क्विंटल सभी डीलर से 25 रुपये लिये जाते हैं. इस दौरान उन लोगों से डीलरों ने अपनी व्यथा बताते हुए कई समस्याओं को रखा़ उन्होंने ट्रैक्टर पर लदा हुआ तीन बोरा राशन तौला, जिसमें पहले बोरा में 35 किलो, दूसरे में 49 किलो वजन पाया गया़ जांच के दौरान पाया गया कि गोदाम के अंदर वजन करनेवाला कंप्यृटर मशीन एक कोने में बोरे से ढंक कर रखा हुआ था, जो उपयोगविहीन था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement