10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 शौचालय अधूरा, निकासी पूरी

इंदिरा आवास के लाभुकों से पैसा लेने का आरोप ग्रामीणों की शिकायत पर उप प्रमुख ने जानकारी ली भवनाथपुर : भवनाथपुर उप प्रमुख आलोक सिंह ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया़ इस दौरान भवनाथपुर पंचायत के ढिकुलिया में वहां के मुखिया द्वारा इंदिरा आवास के लाभुकों से पैसा लिये जाने की शिकायत मिली़ लाभुक […]

इंदिरा आवास के लाभुकों से पैसा लेने का आरोप
ग्रामीणों की शिकायत पर उप प्रमुख ने जानकारी ली
भवनाथपुर : भवनाथपुर उप प्रमुख आलोक सिंह ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया़ इस दौरान भवनाथपुर पंचायत के ढिकुलिया में वहां के मुखिया द्वारा इंदिरा आवास के लाभुकों से पैसा लिये जाने की शिकायत मिली़ लाभुक फूलेश्वरी देवी, वीणा देवी, पुनिया कुंवर ने बताया कि आवास बनाने के लिए उन लोगों को पहले किस्त की 33700 रुपये मिले थे़ इसमें 15000-15000 सभी लाभुकों से मुखिया मधुलता देवी ने ले लिया़ अब 500-500 रुपये और बड़ा बाबू को देने के नाम पर मांग रही है़ साथ ही मुखिया दूसरे किस्त दिलाने के नाम पर खर्चा बढ़ जाने की बात कह कर 500-500 रुपये मांग रही है़
इधर एक अन्य लाभुक कमला देवी ने कहा कि उसका आवास पूरा हो गया है़ लेकिन मुखिया पैसा दिलाने के नाम पर 5000 रुपये की मांग कर रही है़ जांच के बाद उप प्रमुख ने कहा कि ढिकुलिया में मुखिया व अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि की बंदरबाट की जा रही है़ अभी तक पंचायत में करीब 50 शौचालय अधूरे हैं. वहीं मुखिया व अधिकारियों ने इसकी सारी राशि निकाल ली गयी है़ उन्होंने कहा कि पंचायत में पुराने आहर में मनरेगा से तालाब बनाया गया और उसी तालाब में भूमि संरक्षण विभाग से दो-दो डोभा भी बनाया गया़
आरोप गलत है : मुखिया
इस संबंध में भवनाथपुर पंचायत की मुखिया मधुलता देवी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन पर पैसा लेने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है़ यह उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें