जगदीशपुर : चकफतमा के बालू कारोबारी रंजीत यादव की हत्या में दर्ज प्राथमिकी से हट कर भी क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं. चर्चाओं पर गौर करें तो बहुत सारी ऐसी बातें है जो अब तक सामने नहीं आयी हैं. रंजीत की पत्नी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में रंजीत के ट्रैक्टर चालक को घटना का प्रत्यक्षदर्शी बताया गया है. यह भी कहा गया है कि घटना की साजिश रचने वाला खुटाहा का कृष्णा यादव रास्ते में अपने चालक के साथ घर लौट कर रंजीत के साथ हो गया था.
इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि कृष्णा यादव घटना से पहले रंजीत के साथ काफी देर तक जगदीशपुर बाजार और थाना के ईद गिर्द भी देखा गया था. चर्चा यह भी है कि रंजीत कृष्णा के साथ जगदीशपुर थाना मे जब्त किसी बालू लदे ट्रैक्टर की पैरवी के लिए भी पहुंचा था. प्राथमिकी में स्पष्ट तौर पर यह नहीं दर्शाया गया है कि रंजीत अपने चालक के साथ बाइक से घर लौट रहा था या ट्रैक्टर से. अब चर्चा भी हो रही है कि घटना के बाद कृष्णा यादव बाइक से फुलवरिया के रास्ते भागा था.