7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान कानून बनाओ, नहीं तो 10 बच्चे पैदा करेंगे हिंदू : प्रवीण तोगड़िया

कटिहार : एक समय था, जब पूरी दुनिया में हिंदू रहते थे. इतिहास साक्षी है कि दो हजार वर्ष पूर्व दुनिया में कौन लोग रहते थे. आज हिंदुस्तान में हिंदुओं की आबादी कम हो रही है. सौ साल बाद हिंदुस्तान से भी हिंदू समाप्त हो जायेंगे. ये बातें विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व […]

कटिहार : एक समय था, जब पूरी दुनिया में हिंदू रहते थे. इतिहास साक्षी है कि दो हजार वर्ष पूर्व दुनिया में कौन लोग रहते थे. आज हिंदुस्तान में हिंदुओं की आबादी कम हो रही है. सौ साल बाद हिंदुस्तान से भी हिंदू समाप्त हो जायेंगे. ये बातें विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व फायर ब्रिगेड नेता डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहीं. वह मंगलवार को शहर के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में धर्मरक्षा निधि समारोह को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हम दो हमारे दो की नीति हिंदू समाज अपनाता है. पर, दूसरे समाज पांच बच्चे पैदा करें, यह कब तक चलेगा. अब बहुत हो गया. केंद्र व राज्य सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए समान कानून बनाये. अगर कोई भी समुदाय या परिवार दो से अधिक बच्चे पैदा करता है, तो उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधा बंद होनी चाहिये. इस पर भी नहीं माने, तो वोट देने का अधिकार छीन लेना चाहिये. सरकार अगर ऐसा नहीं करती है,
तो हिंदू समाज को भी जवाब देना आता है. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अगर एक समान कानून नहीं बना, तो हिंदू समाज भी दस बच्चे पैदा करेगा. उनमें पुरुषार्थ की कमी नहीं है. तथाकथित विकास के नाम पर हिंदू को समाप्त होने नहीं देंगे.
समान कानून बनाओ…
कश्मीरी पंडितों का हाल पूछते सर्वदलीय नेता
उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर भेजे गये सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि बेहतर होता कि यह प्रतिनिधि मंडल कश्मीर में रह रहे हिंदुओं व कश्मीरी पंडितों से मिलते व उनकी पीड़ा से अवगत होते. डॉ तोगड़िया ने कहा कि कश्मीर में हिंदुओं के साथ क्या हुआ है, यह किसी से छिपा नहीं है. वहां सेना के जवान व पुलिस पर हमले किये जाते हैं. यह कब तक चलता रहेगा. अब ऐसा नहीं होगा. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से हुर्रियत नेताओं ने मिलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के लिये बनायी गयी पुनर्वास योजना को सार्वजनिक किया जाना चाहिये.
टैक्स भरें हम, लाभ दूसरे समुदाय को क्यों
विहिप प्रमुख डॉ तोगड़िया ने कहा कि देश की 79 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. सरकार को टैक्स हिंदुओं से मिलता है और सुविधा दूसरों को दी जाती है. उनके बच्चों को पढ़ाई में छूट दी जाती है, लेकिन बहुसंख्यक समुदाय के गरीब बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं. यह दोहरी नीति कब तक चलेगी. विहिप ने हिंदू समाज को जागृत व संगठित कर देश में राज्य सत्ता हासिल करने की योजना बनायी है. जब तक राज्य सत्ता पर कब्जा नहीं होगा, तब तक हिंदुओं का कल्याण संभव नहीं है. समारोह में विभिन्न तरीके से डॉ तोगड़िया का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉ तोगड़िया कटिहार पहुंचे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिलाध्यक्ष राम सागर प्रसाद ने की. संचालन विहिप नेता कुंदन पोद्दार ने किया. स्वागत अध्यक्ष डॉ आशुतोष झा, विहिप के प्रदेश मंत्री जवाहर झा, कार्यक्रम संयोजक प्रकाश महेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष आदि ने भी समारोह को संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें