19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने किया एनएच जाम

बालम गढ़िया . सांसद आदर्श ग्राम पंचायत में सुविधाएं नहीं होने पर बिफरे ग्रामीण सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढ़िया में सुविधाएं नहीं होने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए एनएच-106 को जाम कर दिया. मधेपुरा : बालम गढ़िया पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित करने […]

बालम गढ़िया . सांसद आदर्श ग्राम पंचायत में सुविधाएं नहीं होने पर बिफरे ग्रामीण

सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढ़िया में सुविधाएं नहीं होने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए एनएच-106 को जाम कर दिया.

मधेपुरा : बालम गढ़िया पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित करने के लिए दो वर्ष पूर्व घोषणा की गयी थी. यहां के लोग उम्मीद करने लगे थे कि अब उनकी पंचायत विकसित समाज के रूप में उभरेगी. लेकिन, सब छलावा साबित हुआ. इसका विरोध करते हुए आदर्श पंचायत बालम गढिया के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. आदर्श युवा समागम के बैनर तले आदर्श पंचायत बालम गढिया के ग्रामीणों ने एनएच 106 को चकला चौक के समीप जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण सड़क पर बैठ कर धरना शुरू कर दिया.

मौके पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व समागम के अध्यक्ष संजीव कुमार, मुलायम कुमार व उपाध्यक्ष कलानंद कुमार ने किया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने सभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता करते हुए संजीव कुमार ने कहा आदर्श पंचायत को जब तक सभी सुविधा नहीं मुहैया करायी जायेगी यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. सभा का संचालन सुशील कुमार ने किया.

सभा को मुख्य रूप से भाजपा के अरविंद कुमार अकेला, एआईवायएफ के शंभू क्रांति, नूतन भारती सीपीएम, पूर्व मुखिया सिकंदर यादव, पूर्व मुखिया चंदन कुमार चुनचुन एवं पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव ने किया. मौके पर बालम गढिया पंचायत के ग्रामीणों पर आक्रोश उफान पर था. मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत को आदर्श पंचायत घोषिण किये हुए दो साल बीत गये. लेकिन घोषणा के बाद आज तक हमारा पंचायत विकसित समाज के रूप नहीं उभर सका. धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में ग्रामीण उमेश कुमार यादव, श्रवण कुमार, पंकज कुमार ,आशीष कुमार, बुटैन देवी, सुमित्रा देवी,

विकास कुमार, बुटिल स्वर्णकार, छठु सरदार, जुगो पहलवान, बरबरी यादव, इंदल यादव, घोलटन यादव, लालकुन यादव, हरी सादा, अशोक यादव, राम विजय यादव, मो जब्बर, रत्नेश सादा, राज कुमार यादव सहित अन्य का महत्वूपर्ण भूमिका रही. अंत में सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवाकर एवं कमांडो दस्ता ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त करवाया. वहीं समागम के अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने जिला पदाधिकारी से मिल कर ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें